राजा की 'आत्मा' को तांत्रिक का बुलावा
प्रेमी के चक्कर में अपने पति राजा का खून बहाने वाली बेवफा दुल्हन सोनम के कांड की तहकीकात जारी है...पुलिस की जांच जैसे--जैसे आगे बढ रही है....चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं....हनीमून पर पति के खून से अपना सुहाग मिटाने वाली सोनम साजिश के चैप्टर को जैसे-जैसे खोल रही है....उसके खूनी रहस्यों से भी पर्दा उठता जा रहा है....और इसी बीच सामने आई है राजा की आत्मा के बुलावे की वो कहानी जो बेहद सनसनीखेज है....सोनम ने राजा की हत्या हनीमून ट्रिप पर की....लेकिन इसकी प्लानिग वो शादी से पहले ही कर चुकी थी....सोनम ने शादी से पहले ही ये फैसला कर लिया था कि वो अपने प्रेमी राज के लिए विधवा बनेगी....वो राज के लिए पति राजा को मौत के घाट उतारेगी....और उसने ऐसा ही किया....राजा मर्डर कांड में शिलांग पुलिस ने जो खुलासा किया है उसके मुताबिक ये कोई कॉन्ट्रैक्ट किलिंग नही है...हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों विशाल उर्फ विक्की...आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी ने घटना को राज की दोस्ती की वजह से अंजाम दिया....पुलिस के मुताबिक राजा से छुटकारे के लिए
सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर पांच प्लान बनाए थे,





































