दिल्ली में 'अघोरी कांड' का सबसे बड़ा खिला़ड़ी !
एक हवन कुंड से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं...लपटों के सामने खड़े होकर एक पाखंडी बाबा तंत्र-साधना का ढोंग कर रहा है...चारों तरफ धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा है..उस धुुएं की बीच ही वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी हुई है- ये एक पाखंडी बाबा का रहस्यलोक है...एक ऐसे ढोंगी का रहस्यलोक-जो अपने तंत्र-मंत्र के तिलिस्म से लोगों की तमाम परेशानियों को दूर करने का दावा करता था....उसका दावा था कि अपनी पिशाच साधना से वो किसी कंगाल को भी रातों रात मालामाल कर सकता है...किसी की गर्लफ्रेंड रूठ गई हो या फिर पत्नी छोड़कर चली गई....वो मंत्र की फूंक से उसे वापस ला सकता है...किसी का पति पीटता हो... या सौतन के चंगुल में फंस गया हो... तो वो पाखंडी दावा करता है कि सिर्फ एक फोन कॉल से वो सौतन का पक्का इलाज कर देता है...एक हवन कुंड से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं...लपटों के सामने खड़े होकर एक पाखंडी बाबा तंत्र-साधना का ढोंग कर रहा है...चारों तरफ धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा है..उस धुुएं की बीच ही वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी हुई है- ये एक पाखंडी बाबा का रहस्यलोक है...एक ऐसे ढोंगी का रहस्यलोक-जो अपने तंत्र-मंत्र के तिलिस्म से लोगों की तमाम परेशानियों को दूर करने का दावा करता था....उसका दावा था कि अपनी पिशाच साधना से वो किसी कंगाल को भी रातों रात मालामाल कर सकता है...किसी की गर्लफ्रेंड रूठ गई हो या फिर पत्नी छोड़कर चली गई....वो मंत्र की फूंक से उसे वापस ला सकता है...किसी का पति पीटता हो... या सौतन के चंगुल में फंस गया हो... तो वो पाखंडी दावा करता है कि सिर्फ एक फोन कॉल से वो सौतन का पक्का इलाज कर देता है...एक हवन कुंड से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं...लपटों के सामने खड़े होकर एक पाखंडी बाबा तंत्र-साधना का ढोंग कर रहा है...चारों तरफ धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा है..उस धुुएं की बीच ही वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी हुई है- ये एक पाखंडी बाबा का रहस्यलोक है...एक ऐसे ढोंगी का रहस्यलोक-जो अपने तंत्र-मंत्र के तिलिस्म से लोगों की तमाम परेशानियों को दूर करने का दावा करता था....उसका दावा था कि अपनी पिशाच साधना से वो किसी कंगाल को भी रातों रात मालामाल कर सकता है...किसी की गर्लफ्रेंड रूठ गई हो या फिर पत्नी छोड़कर चली गई....वो मंत्र की फूंक से उसे वापस ला सकता है...किसी का पति पीटता हो... या सौतन के चंगुल में फंस गया हो... तो वो पाखंडी दावा करता है कि सिर्फ एक फोन कॉल से वो सौतन का पक्का इलाज कर देता है...




































