Sansani: राजा की शादी की खूनी सुहागन
सोनम....वो नागिन जिसने अपने सुहाग को ही डस लिया.....जिस राजा ने बड़े ही धूमधाम से उससे शाादी की थी....सोनम ने प्रेमी के चक्कर में उसी राजा को मरवा डाला...मौत की ये साजिश राजा की शादी से शुरु हुई थी..और खत्म हनीमून पर हुई...सनसनी में आज हम आपको राजा की शादी से लेकर मर्डर तक की वो पूरी पिक्चर दिखाएंगे....आज हम आपको दिखाएंगे जल्लाद सोनम की बैंड.बाजा और बारात की वो खूनी फिल्म....जिसके एक-एक सीन ने सारे शहर में फैला दी है सनसनी...ससुराल में सोनम पर राजा और उसके परिवार ने सारा प्यार लुटा दिया था......लेकिन तब वो ये नहीं जानते थे कि य़े दुल्हन नहीं...नागिन है....वो नागिन जो प्रेंमी के चक्कर में राजा को डसने की पूरी तैयारी के साथ आई थी.....




































