Sansani: किन्नर गुरु बनने का 'आत्मघाती प्लान'! | ABP News
रात के वक्त वो मर्द था... लेकिन जैसे ही सुबह के उजाले ने दस्तक दी...उसकी पूरी पहचान बदल गई। वो मर्द से बन गया- किन्नर । वो अपनी बदली हुई पहचान के साथ जब दुनिया के सामने आया, तो देखने वाले भी हैरान रह गए- और जब मर्द से किन्नर बनने के रहस्यों का खुलासा हुआ... तो सारे शहर में फैल गई सनसनी। कुछ समझे आप...? वो शातिर शख्स साजिश का मास्टरमाइंड भी था- और साजिश का शिकार भी । पुलिस ने तो उसे मुद्दई यानी शिकायतकर्ता मानकर केस की छानबीन शुरू की थी- लेकिन तफ्तीश के दौरान उसकी ऐसी साजिश बेपर्दा हुई- जिसने पुलिसवालों को भी हैरान कर दिया । हैरान करने वाली वो साजिश क्या थी...?- आखिर कैसे बना गया था उस खतरनाक साजिश का जाल ...? देखिए...





































