Sansani: अमेरिका का मिडनाइट हैमर... ईरान पर कहर
आसमान से मौत बरस रही है । धरती पर आग की लपटें उठ रही हैं- ऊंची-ऊंची इमारतें खंडहर में तब्दील हो चुकी हैं। चारों तरफ नजर आ रहा है- धुंआ ही धुंआ । चप्पे-चप्पे पर मौजूद हैं- तबाही और बर्बादी के निशां...
सनसनी में आज कहानी-इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग की...दास्तान-अमेरिका के ऑपरेशन मिडनाइट हैमर की...जिसकी तस्वीरों ने पूरी दुनिया में फैला दी है- सनसनी ।
आखिरकार वो ही हुआ-जिसका डर था... आखिरकार वो ही हुआ- जिसके डर से दुनिया सहमी हुई थी । आखिरकार ईरान और इजरायल जंग में हो गई है- सुपरपावर अमेरिका की एंट्री । इस जंग के 10वें दिन अमेरिका ने ईरान में घुसकर अटैक किया- और ईरान के तीन परमाणु केंद्रों को तबाह कर डाला । ईरान- इजरायल जंग में अमेरिका की एंट्री ने पूरी दुनिया के लिए बजा दी है- वर्ल़्ड वॉर के खतरे की घंटी ।





































