वैलेंटाइन DAY पर 'लठैतों' का पहरा ! | Sansani | ABP News
वैलेंटाइन डे....मोहब्बत की तारीख....प्यार के इजहार का दिन.....पूरी दुनिया में इस रोज प्रेमी जोड़े एक दूसरे के साथ सुकून भरा पल गुजारते हैं.....लेकिन कोई है जिसने प्यार के इस डे पर लगा दिया है पहरा....कोई है जो लाठी डंडों के साथ प्रेमी जोड़ों को ढूंढ रहा है....देखिए मोहब्बत के दुश्मन ब्रिगेड की ये कहानी....जिसने सारे शहर में फैला दी है सनसनी...ये तो हद ही हो गई....प्यार करना कोई गुनाह नहीं है...तो फिर ये लोग कौन होते हैं...जो पार्कों में बैठकर शांति से बातचीत कर रहे प्रेमी जोड़ों को डराएंं-धमकाएं...और वो भी भारतीय संस्कृति के नाम पर....अगली कहानी भी मोहब्बत के ऐसे ही दुश्मनों की है....वैलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़ों की क्लास.....लव जिहाद के नाम पर बेगुनाहों की पिटाई.....फिरोजाबाद में ये तमाशा पूरे दिन चलता रहा...और पुलिस खामोश रही.....आखिर इसे क्या समझा जाए....क्या ये गुंडागर्दी नहीं है....और अब देखिए वैलेंटाइन डे के दुश्मनों की ये अगली कहानीजो लोग वैलेंटाइन डे के विरोध के नाम पर बेवजह प्रेमी जोडों को परेशान कर रहे हैं...उन्हें डरा-धमका रहे हैं....उनके साथ मारपीट कर रहे हैं....वो यकीनन कानून को हाथ में ले रहे हैं...पीड़ित लडके-ल़़ड़किया अगर चाहें तो उनके खिलाफ कानूनी एक्शन भी ले सकते हैं....और अब देखिए प्यार में मिले धोखे की डरावनी कहानी




































