डर्टी कांड के मास्क मैन को पकड़ो !
सड़क लोगों से भरी हुई थी...लेकिन वो महफूज नहीं थी...आसपास तमाम लोग आ जा रहे थे...लेकिन वो बेहद डरी हुई थी...एक सिरफिरा दिनदहाडे उसके साथ अश्लील हरकत कर रहा था...और वो बचने के लिए पुलिस को फोन पर फोन मिला रही थी. उम्मीद थी एक्शन की...लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठी रही. एक शहर जो सायबर सिटी के नाम से मशहूर है...एक शहर जिसे मिलेनियम सिटी कहां जाता है..वो वहीं की सड़कों पर लाचार थी...इतनी लाचार कि वो कई लोगों की नजरों के सामने गंदी बात की शिकार बनी...और फिर जैसे-तैसे अपने घर पहुंची..ये डरावनी कहानी है एक मॉडल की...एक ऐसी मॉडल की जो अब हर किसी से यही कह रही है- गुरुग्राम में डर लगता है...गुरुग्राम में एक मॉडल के साथ दिन दहाडे जो हुआ....उसकी कहानी बेहद शर्मनाक है...इस शर्मनाक कांड ने लड़कियों की सुरक्षा को लेकर गुरुग्राम पुलिस की चौकसी पर भी बडे सवाल खडे कर दिए हैं...जरा सोचिए जब लोगों से भरी सडक पर...दिन दहाडे कोई सिरफिरा सामने कैब का वेट कर रही मॉडल के साथ अश्लील हरकत कर सकता है...तो वहां रात के अंधेरे में ल़ड़कियों के साथ क्या होता होगा...और वहां वो खुद को कितना असुरक्षित महसूस करती होंगी....एक मॉडल के साथ हुए घिनौने कांड के बाद गुरुग्राम पुलिस ने गुमनाम मास्क मैन के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया है....लेकिन वो अब भी आजाद घूम रहा है....ऐसे में वो जब तक पकडा नहीं जाता है...हमारी नजर भी इस खबर पर बनी रहेगी. सड़क लोगों से भरी हुई थी...लेकिन वो महफूज नहीं थी...आसपास तमाम लोग आ जा रहे थे...लेकिन वो बेहद डरी हुई थी...एक सिरफिरा दिनदहाडे उसके साथ अश्लील हरकत कर रहा था...और वो बचने के लिए पुलिस को फोन पर फोन मिला रही थी. उम्मीद थी एक्शन की...लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठी रही. एक शहर जो सायबर सिटी के नाम से मशहूर है...एक शहर जिसे मिलेनियम सिटी कहां जाता है..वो वहीं की सड़कों पर लाचार थी...इतनी लाचार कि वो कई लोगों की नजरों के सामने गंदी बात की शिकार बनी...और फिर जैसे-तैसे अपने घर पहुंची..ये डरावनी कहानी है एक मॉडल की...एक ऐसी मॉडल की जो अब हर किसी से यही कह रही है- गुरुग्राम में डर लगता है...गुरुग्राम में एक मॉडल के साथ दिन दहाडे जो हुआ....उसकी कहानी बेहद शर्मनाक है...इस शर्मनाक कांड ने लड़कियों की सुरक्षा को लेकर गुरुग्राम पुलिस की चौकसी पर भी बडे सवाल खडे कर दिए हैं...जरा सोचिए जब लोगों से भरी सडक पर...दिन दहाडे कोई सिरफिरा सामने कैब का वेट कर रही मॉडल के साथ अश्लील हरकत कर सकता है...तो वहां रात के अंधेरे में ल़ड़कियों के साथ क्या होता होगा...और वहां वो खुद को कितना असुरक्षित महसूस करती होंगी....एक मॉडल के साथ हुए घिनौने कांड के बाद गुरुग्राम पुलिस ने गुमनाम मास्क मैन के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया है....लेकिन वो अब भी आजाद घूम रहा है....ऐसे में वो जब तक पकडा नहीं जाता है...हमारी नजर भी इस खबर पर बनी रहेगी.




































