अगर आज आफताब पर तलवार चल जाती तो ! । Shraddha Murder Case
आज सबसे पहले बात श्रद्धा के क़त्ल के आरोपी आफ़ताब की... क्योंकि आज आफताब पर तलवार चल जाती... दिल्ली के रोहिणी की FSL लैब में पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा होने के बाद... पुलिस जैसे ही आफताब को लेकर निकली... भीड़ ने रोड ब्लॉक कर पुलिस की गाड़ी घेर ली... और पुलिस वैन पर तलवार से हमला किया गया... सिचुएशन कंट्रोल करने के लिए पुलिस को गोली चलाने की चेतावनी देनी पड़ी... पुलिस ने किसी तरह आज आफताब को बचा तो लिया... लेकिन सवाल ये है कि क्या ये सब पहले से प्लान्ड था... सवाल ये भी है कि अटैक के इस प्लान का मास्टरमाइंड कौन है...? स्पॉट पर मौजूद हमारे 9 रिपोर्टर इस पर पूरी जानकारी देंगे... लेकिन उससे पहले ये रिपोर्ट देखिए...
All Shows






































