परीक्षा में हिजाब 'जिद' या 'जिहाद' । Hijab Controversy
मास्टर स्ट्रोक में आज हम उस पिछड़ी सोच की बात करेंगे, जिसकी वजह से मुस्लिम समाज बहुत पीछे चला गया है... और आज भी हम यही सवाल पूछ रहे हैं कि क्या भारतीय मुसलमान रूढ़िवादिता छोड़ने को राजी नहीं है ? शुक्रवार को हमने मास्टर स्ट्रोक में हिंदुस्तानी मुसलामनों की रुढ़िवादिता पर एक विशेष कार्यक्रम किया था.. जिसके बाद हमें आपके कई संदेश मिले... बहुत सी प्रतिक्रियाएं मिलीं.. हम एक बार फिर ये साफ कर दें कि हम किसी की धार्मिक भावनाओं को नहीं दुखा रहे हैं.. लेकिन हम ये देखकर चुप भी नहीं बैठ सकते हैं कि 20 करोड़ की आबादी वाला मुस्लिम समुदाय पीछे रह जाए... और इस समाज को आगे बढ़ने के लिए अपनी रुढ़िवादिता की बेड़ियां तोड़नी होंगी...
All Shows






































