क्या विशेष सत्र बुलाने का ये सही समय है? Chitra Tripathi | Rahul Gandhi
abp न्यूज़ पर ये वक्त है सबसे बड़े डिबेट शो महादंगल का...ऑपरेशन सिंदूर के बाद के हालात को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच लगातार वार-पलटवार जारी है...कभी युद्धविराम को लेकर आमने-सामने हैं तो कभी विदेश में भेजे गए ऑल पार्टी डेलिगेशन को लेकर...इसी कड़ी को जारी रखते हुए अब राजनीतिक लड़ाई में एक नया मुद्दा जुड़ गया है संसद के विशेष सत्र का INDIA गठबंधन की 16 पार्टियों ने आज दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में बैठक कर सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की...इन पार्टियों ने प्रधानमंत्री को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े हालात को लेकर संसद के विशेष सत्र में चर्चा की मांग की गई है...




































