Pahalgam Attack: हिंदुस्तान के 'पांंडव' से पाकिस्तान में तांडव ! | ABP News | Pakistan | Breaking
भारतीय वायुसेना यूपी के गंगा एक्सप्रेस-वे पर अपने लड़ाकू विमानों का एक ख़ास डेमो दे रही है. रफाल, सुखोई, मिराज, मिग-29 और जगुआर लड़ाकू विमानों ने आज यूपी के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे की साढ़े तीन किलोमीटर की एयर स्ट्रिप के ऊपर उड़ान भरी.ये सिर्फ़ टच एंड गो कर रहे थे. यानी आसमान से नीचे गंगा एक्सप्रेस-वे पर आकर..उसे टच करके. फिर उसी तेज़ी से आसमान में जा रहे थे. भारतीय वायुसेना के इस शक्ति प्रदर्शन ने पाकिस्तान में हमले की भयंकर दहशत पैदा कर दी है.पाकिस्तान की जान सूख रही है.वो समझ नहीं पा रहा कि इंडियन एयरफोर्स गंगा एक्सप्रेसवे पर एक ही दिन में दो-दो बार रिहर्सल क्यों कर रही है..उसका इरादा क्या है?





































