Bihar Election 2025: बिहार में तेजस्वी पिछड़ गए !
बिहार में क्या तेजस्वी बढ़त का मौका चूक गये हैं ?.. क्या तेजस्वी नीतीश से पीछे हो गये हैं?.. क्या तेजस्वी यादव ने देर कर दी है ? इस तरह की चर्चा होने लगी है ।.. और वजह खुद तेजस्वी दे रहे हैं । महागठबंधन में जिस तरह से मार मची है उसके बाद ये माना जा रहा है कि सब कुछ ठीक नहीं है। हालांकि डैमेज कंट्रोल के लिए कांग्रेस ने अपने संकट मोचक को आज लालू यादव से मिलने के लिए भेजा । अब कल महागठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है । सवाल ये कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से क्या सब कुछ सामान्य हो पाएगा ? लेकिन सवाल बना हुआ है कि क्या तेजस्वी पीछे हो गये हैं ? इस सवाल के जवाब से पहले उनका सियासी कैलेंडर दर्शकों के सामने रखते हैं....बिहार में क्या तेजस्वी बढ़त का मौका चूक गये हैं ?.. क्या तेजस्वी नीतीश से पीछे हो गये हैं?.. क्या तेजस्वी यादव ने देर कर दी है ? इस तरह की चर्चा होने लगी है ।.. और वजह खुद तेजस्वी दे रहे हैं । महागठबंधन में जिस तरह से मार मची है उसके बाद ये माना जा रहा है कि सब कुछ ठीक नहीं है। हालांकि डैमेज कंट्रोल के लिए कांग्रेस ने अपने संकट मोचक को आज लालू यादव से मिलने के लिए भेजा । अब कल महागठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है । सवाल ये कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से क्या सब कुछ सामान्य हो पाएगा ? लेकिन सवाल बना हुआ है कि क्या तेजस्वी पीछे हो गये हैं ? इस सवाल के जवाब से पहले उनका सियासी कैलेंडर दर्शकों के सामने रखते हैं






































