एक्सप्लोरर
भाग सके तो भाग पाकिस्तान से जिंदा भाग । Pakistan Economic Crisis
पाकिस्तान जो वजूद में आने के बाद से ही सिर्फ और सिर्फ कश्मीर का राग अलापता रहा। उस कश्मीर के लिए आतंक की फसल तैयार करता रहा.. और पाकिस्तान की सेना से लेकर तमाम सरकारों का फोकस कश्मीर पर ऐसा रहा कि उनका अपना मुल्क ही डिफोकस हो गया। नतीजा पूरे पाकिस्तान का बट्टा बैठ चुका है। कर्ज में डूबे मुल्क के पास अपनी जनता को खिलाने के लिए ना तो रोटी है और ना ही चूल्हे के लिए गैस। भूख से बिलखती और हर रोज अंधेरी खाई में धंसती जनता में कोहराम मच गया है और हालात ये हैं कि वो अब पाकिस्तान को इस मुसीबत से बाहर निकालने के लिए हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री मोदी का नाम पुकार रहे हैं।
All Shows
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
साउथ सिनेमा





































