India Pakistan Ceasfire: 'सीजफायर' से शहबाज पर जिनपिंग 'फायर' | ABP News
सबसे पहले बात ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को लगे डबल झटके की करेंगे...पहला झटका तो भारत ने अपने कूटनीतिक और सैन्य एक्शन से दिया है...अब दूसरा झटका शहबाज शरीफ को उस देश ने दिया है...जिसके भीख में फेंके गए पैसों पर पाकिस्तान पलता है और आतंक को पालता भी है...इस देश का नाम है चीन...ऑपरेशन सिंदूर और फिर सीजफायर के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से चिढ़ गए हैं...शहबाज शरीफ के खिलाफ भड़के हुए हैं...उधर शहबाज शरीफ को डर ये लग रहा है कि कहीं चीन ने उसे खैरात देनी बंद कर दी...तो मुल्क की नौबत भूखे मरने तक की आ जाएगी...वैसे ही ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की हालत काफी खराब है...पाकिस्तानी वायुसेना का 20 फीसदी इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह हो चुका है...रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी एयरफोर्स के कई लड़ाकू विमान भी नष्ट हो गए हैं...ऐसे में उसे चीन से ही मदद की उम्मीद है लेकिन चीन भी अब पाकिस्तान के ऊपर बिफर रहा है.





































