Arvind Kejriwal: बुजुर्ग मां-बाप...केजरीवाल...और कैमरा ! Arvind Kejriwal | Swati Maliwal Case
आज प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर सबसे जबर्दस्त हमला बोला पीएम मोदी ने कहा कि इनकी सरकार 7 जन्म में भी बनने वाली नहीं है। इस पर पलटवार भी कम दिलचस्प नहीं था। इसके साथ ही बात करेंगे...ओबीसी आरक्षण के कोटे पर मचे संग्राम की। यूपी मे अब योगी सरकार इस बात को चेक करेगी..कि ओबीसी कोटे में मुस्लिमों को किस आधार पर आरक्षण दिया जा रहा..साथ ही बात करेंगे...मां मेनका गांधी के लिए प्रचार के मैदान में उतरे...वरुण गांधी के उस कवच की...जो उन्होंने वोटरों को दिया है।
आज दिल्ली का माहौल गरमा गया ...इसे केजरीवाल का श्रवण कुमार कार्ड भी कहा जा रहा है। आज केजरीवाल अपने माता-पिता के साथ एक वीडियो में दिखे...वीडियो सीएम हाउस का था। केजरीवाल ने दावा किया कि अब दिल्ली पुलिस उनके बुजुर्ग माता-पिता को प्रताड़ित करने में जुटी है। और ये सब मोदी सरकार के इशारे पर हो रहा..देखिए पूरी रिपोर्ट




































