काशी को क्योटो बनाने वाला 'रुद्राक्ष'... काशी से यूपी विजय का 'लक्ष्य' ? | Bharat Ki Baat
2014 से विकास के रास्ते पर तेजी से बढ़े बनारस को अब पीएम मोदी की ओर से बड़ा तोहफा मिला है.. काशी को क्योटो बनाने का जो नारा 2014 में उछला.. जमीन पर उसका अंजाम अब दिखने लगा है... रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर.. जो पूरी तरह जापानी तकनीक से तैयार किया गया है.. ये जापान सरकार के साथ पीएम मोदी की कोशिशों का नतीजा है.. कि काशी के कलाकारों... फनकारों.. कवियों.. विद्वानों को अपनी कला के प्रदर्शन के लिए अपने ही शहर में बड़ा प्लेटफॉर्म मिला है.. ये तो हुई काशी के वासियों को मिलने वाले फायदे की बात.. लेकिन काशी को क्योटो बनाने वाला ये रुदाक्ष है कितना खास... कितना आधुनिक.. और कितना भव्य... ये सब जानने के लिए इस स्पेशल रिपोर्ट को देखिए...




































