एक्सप्लोरर
कौन पिटा? किसने पीटा, कौन हुआ बदनाम? 'JNU के बवालजादे' कौन | Bharat ki Baat
कल शाम को जेएनयू में भारी बवाल हुआ. नकाबपोश गुंडों ने हिंसा की.छात्रों पर हमले किये. तोड़फोड़ की.लेफ्ट और एबीवीपी इस हिंसा को लेकर आमने सामने हैं. बताया जा रहा है कि बीते दो तीन दिनों से जेएनयू में नकाब वाले गुंडे कैंपस में घूम रहे थे और दहशत का माहौल बना रहे थे. लेकिन कल बात बढ़ गई.दोनों छात्र संगठन पहले आमने सामने हुए. एबीवीपी का कहना है कि उनके छात्रों पर लेफ्ट के गुंडों से हमला किया. लेफ्ट का कहना है कि नकाब वाले गुंडे एबीवीपी ने बुलाये थे. कैंपस की ये गुंडागर्दी दो छात्र संगठनों के बीच की लड़ाई है. और इस लड़ाई में पिस रहे हैं पढ़ने लिखने वाले छात्र. जेएनयू के बवालजादों की पूरी हकीकत से पर्दा उठने वाला है
Tags :
Bharat Ki BaatAll Shows
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड






































