Bihar Flood : बाढ़ से बिगड़े हालात, गांव के गांव टापू बन गए | 24 Ghante 24 Reporter | ABP News
Bihar Flood News: नेपाल में बड़ी मात्रा में आए पानी से बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हो गए...दरभंगा जिले में तो कोसी नदी ने तबाही मचाई हुई है..बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार (01 अक्टूबर) को बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. जिन इलाकों में तटबंध के टूटने से तबाही आई है उन इलाकों को देखा. इसके बाद उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए. जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बाढ़ प्रभावित उन इलाकों में जहां तक जिला प्रशासन को पहुंचने में मुश्किल हो रही है, राहत सामग्री लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है, उन इलाकों में हवाई मार्ग से यानी हेलीकॉप्टर से खाद्य सामग्री पहुंचाने का या गिराने का तत्काल सीएम ने निर्देश दिया है. आज से ही उन इलाकों में हवाई मार्ग से खाद्य सामग्री गिराई जाएगी.