एक्सप्लोरर
Grand Theft Auto: एंड्रॉयड और iOS में कैसे खेलें GTA 5? बस करना होगा ये काम, स्टेप बाय स्टेप जानें
How to play GTA 5 on Your Phone: ग्रेंड थेफ्ट ऑटो गेम की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. यहां हम बताने जा रहे हैं कि कैसे लिंक्स का यूज करके आप GTA 5 को अपने स्मार्टफोन पर खेल करके इसका मजा ले सकते हैं.

एंड्रॉयड और iOS में कैसे खेलें GTA 5?
Source : Rockstar Games
Grand Theft Auto 5 Game: GTA 5 यानी ग्रेंड थेफ्ट ऑटो गेम के दुनियाभर में लाखों करोड़ो फैंस हैं. छोटे से लेकर बड़े तक सभी ने इस गेम को खेला है. GTA 5 के रोमांच का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि गेमर्स घंटों इस गेम को खेलते हैं, वो भी बिना बोर हुए. वेसे तो GTA 5 को आप गेमिंग कंसोल के जरिए ही खेल सकते हैं. लेकिन कुछ लिंक्स का यूज करके आप GTA 5 को अपने स्मार्टफोन पर खेल करके इसका मजा ले सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आप स्मार्टफोन पर GTA 5 खेल सकते हैं.
ऐसे मोबाइल में खेल सकेंगे GTA 5
- सबसे पहले अपना पीसी ओपन करें और ध्यान दें कि GTA 5 आपके स्टीम अकाउंट में इंस्टॉल हो और सही से चल रहा हो.
- इसके बाद गूगल प्ले या फिर एप्पल स्टोर पर जाकर स्टीम अकाउंट इंस्टॉल करें. इंस्टॉल होने के बाद अपने पीसी में स्टीम अकाउंट को खोले.
- फिर स्टीम अकाउंट की सेटिंग्स में जाकर रिमोर्ट प्ले पर जाएं और उसे इनेबल करें. इसके बाद चार अंकों का पिन बनाने के लिए स्टीम लिंक पर क्लिक करें.
- फिर अपने मोबाइल पर स्टीम लिंक ऐप लांच करें. इसके बाद ऐप आपके पीसी को स्केन करेगा. यहां आपको चार अंकों वाले पिन को डालना होगा.
- ऑथराइज्ड होने के बाद आपके पीसी में आपका मोबाइल डिवाइस भी शो होने लगेगा. इसके बाद कनेक्शन को चेक करने के लिए एक बार नेटवर्क टेस्ट कर लें.
- वेरिफाइड हो जाने के बाद स्टीम लिंक को खोलकर स्टीम लाइब्रेरी पर जाएं. लाइब्रेरी में GTA 5 को ढूंढें और उसे लांच करें.
- अच्छे गेमिंग एक्सपीरिएंस के लिए अपने मोबाइल के साथ कंट्रोलर का इस्तेमाल करें. टच स्क्रीन होने की वजह से आपको शायद पीसी जैसा कंट्रोल नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें:-
बड़ी स्क्रीन पर उठाएं T20 वर्ल्ड कप का लुत्फ, 33 हजार रुपये के बजट में खरीदें ये बेहतरीन Smart TVs
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement


470
Active
29033
Recovered
165
Deaths
Last Updated: Sat 19 July, 2025 at 10:52 am | Data Source: MoHFW/ABP Live Desk