आज से शुरू हो रही है Xiaomi की Mi फैन सेल, मी टीवी, स्मार्टफोन और दूसरी चीजों पर बंपर डिस्काउंट
इस दौरान मी टीवी, एलईडी स्मार्ट टीवी, 49 इंच का टवी, 32 इंच और 43 इंच के टीवी पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. शाओमी इस दौरान एक्सेसरीज़ जैसे मी ईयरफोन, पॉवर बैंक, स्केल, स्पीकर, लगेज और दूसरी चीजों पर भी छूट दे रही है.

नई दिल्ली: आज से शाओमी तीन दिनों के सेल का आयोजन कर रहा है जिसे नंबर 1 मी फैन सेल ऑन मी.कॉम के नाम से जाना जा रहा है. सेल के दौरान शाओमी के कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट है. वहीं इस दौरान यूजर्स रेडमी 6A को सिर्फ 1 रुपये में खरीद सकते हैं. शाओमी ने इस सेल के लिए पेटीएम, मोबीक्विक और गूगल पे के साथ साझेदारी की है जिससे यूजर्स को कैशबैक दिया जा सके. सेल 21 दिसंबर को खत्म होगी.
शाओमी की ये सेल क्रिस्मस और नए साल के मौके पर है. कंपनी इस दौरान पोको एफ 1 का रेड वेरिएंट, रेडमी नोट प्रो, मी ए2, रेडमी नोट 5 प्रो और 1000mAh मी पॉवर बैंक को बेच रही है. सेल के दौरान रेडमी Y2, रेडमी नोट 6 प्रो, Mi A2 एंड्रॉयड वन फोन, पोको एफ1, रेडमी 6, रेडमी 6A, रेडमी 6 प्रो और रेडमी नोट 5 प्रो पर बेहतरीन ऑफर्स हैं.
इस दौरान मी टीवी, एलईडी स्मार्ट टीवी, 49 इंच का टवी, 32 इंच और 43 इंच के टीवी पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. शाओमी इस दौरान एक्सेसरीज़ जैसे मी ईयरफोन, पॉवर बैंक, स्केल, स्पीकर, लगेज और दूसरी चीजों पर भी छूट दे रही है.
स्मार्टफोन
Xiaomi Redmi Y2- 8,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध, 300 रुपये का कैशबैक
Redmi Note 6 Pro- 13,999 रुपये पर उपलब्ध, 300 रुपये का कैशबैक
Poco F1- 1000 रुपये का डिस्कउंट, 19999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध, 300 रुपये का कैशबैक
Redmi 6- 300 रुपये का कैशबैक और 8499 रुपये पर उपलब्ध
Redmi 6A- 5999 रुपये पर उपलब्ध, गेम खेलकर 1 रुपये में फोन को जीतने का मौका
Redmi 6 Pro- 300 रुपये का कैशबैक और 10,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध
Redmi Note 5 Pro- 300 रुपये का कैशबैक और 12,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध
Mi TV
Mi LED Smart TV 4A PRO 49 inch- 30,999 रुपये
Mi LED Smart TV 4C PRO 32-inch- 14,999 रुपये
Mi LED Smart TV 4A 43-inch- 21,999 रुपये
एक्सेसरीज़
मी इयरफोन सिर्फ 399 रुपये में
मी पॉवर बैंक 10,000mAh सिर्फ 899 रुपये में
मी बॉडी स्केल- 1799 रुपये में
कॉम्पैक्ट स्पीकर- 799 रुपये में
मी लगेज- 2,999 रुपये
मी इयरफोन- 699 रुपये
शाओमी के केस- 79 रुपये
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















