एक्सप्लोरर
सस्ते में AC खरीदने का मौका, मिल रहा है आधे दाम पर, साथ में ये ऑफर्स
Flipkart Summer Saver Days : ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर समर सेवर डेज सेल चल रही है. सेल 13 अप्रैल से शुरू हुई है, और 17 अप्रैल तक जारी रहेगी. आइए सेल में मिलने वाले AC डिस्काउंट पर नजर डालते हैं.
एयर कंडीशनर
1/5

चल रही सेल के में स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, रेफ्रिजरेटर जैसे कई घरेलू उपकरणों पर छूट मिल रही है. हालांकि, अब गर्मी आ चुकी है. गर्मी मतलब AC का मौसम. इसलिए हम आपके लिए AC पर मिलने वाले डिस्काउंट की लिस्ट लेकर आए हैं.
2/5

PM 2.5 फिल्टर के साथ लॉयड 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर AC 42,599 रुपये की रियायती कीमत पर बेचा जा रहा है. इस डील में प्रोडक्ट की मूल कीमत पर 30% की छूट मिल रही है. कंपनी कंप्रेसर पर एक साल की वारंटी और 10 साल की वारंटी दे रही है.
Published at : 17 Apr 2023 08:49 AM (IST)
और देखें
























