By: ABP News Bureau | Updated at : 21 Oct 2016 09:18 PM (IST)
नई दिल्लीः बजट 4G स्मार्टफोन ब्रांड LYF को बढ़ाते हुए रिलायंस ने नया स्मार्टफोन LYF F1 स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. कंपनी का ये नया स्मार्टफोन वेलकम ऑफर के साथ आता है जिसके तहत यूजर को 31 दिसंबर तक अनलिमिटेड 4G डेटा और फ्री वॉयस कॉलिंग मिलेगी. इस स्मार्टफोन की कीमत 13,399 रुपये रखी गई है.
रिलायंस डिजिटल की ओर से बाजार में इस वक्त चार स्मार्टफोन -अर्थ, विंड, वाटर और प्लेम है. ये कंपनी का पांचवा स्मार्टफोन है. स्पेशल एडिशन होने के कारण ये स्मार्टफोन कुछ खास ऑफर्स के साथ आता है. LYF F1 के साथ कंपनी ब्लूटूथ स्पीकर और सिटी बैंक यूजर्स को 10 फीसदी तक कैशबैक दे रही है.
LYF F1 के फीचर्सस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.5 इँच की स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. डिसप्ले को मजबूती देने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है. स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट के साथ 3 जीबी की रैम दी हई है.
इंटरनल मैमोरी की बात करें तो स्मार्टफोन में 32 जीबी की मैमोरी है जिसे बढ़ा कर 128 जीबी तक किया जा सकता है. फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. 3,200mAh की बैटरी फोन को सपोर्ट करेगी साथ ही फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, स्टीरियो ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.
MacBook Air M1 से लेकर Samsung Galaxy Book 3 तक, यहां इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर मिल रही जबरदस्त छूट, ऐसे उठाएं मौके का फायदा
20,000 रुपये से कम में कौन सा साउंडबार है बेस्ट? जानिए किन मॉडल्स में है दम
अब स्मार्टफोन और टैबलेट भी होंगे 5-स्टार रेटिंग वाले! सरकार की नई पहल, जानें क्या है वजह?
अब आंखों और कानों से होगी शूटिंग! Apple के नए गैजेट्स में लगेगा कैमरा
घर में पहली बार लगवाने जा रहे हैं AC? इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
अखिलेश यादव का चुनाव आयोग पर हमला, कहा- ‘जिलाधिकारियों को सस्पेंड करो, फर्जी वोटर लिस्ट रुकेगी’
'भारत दबंग और गतिशील अर्थव्यवस्था, वो जलते हैं', ट्रंप के टैरिफ वॉर पर राजनाथ सिंह का करारा जवाब
Shera Father Prayer Meet: पति संग पहुंचीं सलमान की बहन अलवीरा, बॉबी देओल समेत ये स्टार्स भी हुए शामिल
14 साल के वैभव सूर्यवंशी कितनी संपत्ति के मालिक हैं? नेट वर्थ उड़ा देगी आपको होश