By: ABP News Bureau | Updated at : 18 Oct 2016 05:14 PM (IST)
नई दिल्लीः रिलायंस जियो की सिम खरीदने के लिए यूजर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इस सिम को खरीदने के लिए लोग लंबी कतारों में लग रहे हैं. कंपनी का दावा है कि महज 1 महीने में कंपनी ने 1.6 मिलियन यूजर्स जोड़ लिए हैं जो किसी भी टेलीकॉम कंपनी के लिए रिकॉर्ड है. लेकिन जिस सिम को आप खरीदने के लिए इतने बेताब हैं क्या आपको पता है कि ये सिम बाजार में दो रंगों ब्लू और ऑरेंज पैकेट के साथ उपलब्ध हैं और इन रंगों का आपके लिए क्या मतलब है? आज हम आपको बता रहे हैं कि आखिर जियो के सिम दो रंगो के साथ बाजार में क्यों आ रहे हैं.
दरअसल ऑरेंज पैकेट वाला जियो का सिम वो सिम है जो कंपनी ने प्रीव्यू के वक्त लॉन्च किया था. यानी ये सिम 5 सितंबर के पहले का स्टॉक है. ये सिम अपने नंबर के साथ आती है जिससे आप अपने नंबर के साथ पोर्ट नहीं कर सकते.
वहीं दूसरी ओर ब्लू पैकेट वाला सिम अपने प्री डिसाइड नंबर के साथ नहीं आता है. इस सिम का नंबर eKYC प्रोसोस के वक्त सिस्टम द्वारा जेनरेट किया जाता है. इसमें यूजर्स मनपसंद नंबर नहीं पा सकता उसे वही नंबर मिलता है जो सिस्टम की ओर से जेनरेट किया जाता है.
रिलायंस जियो के ऑरेंज पैकेट सिम इस वक्त बाजार से आउट ऑफ स्टॉक हो चुके हैं ऐसे में ब्लू सिम की ही बिक्री की जा रही है. ब्लू सिम को एक्टिवेट होने में ऑरेंज सिम की तुलना में ज्यादा वक्त लगता है.
वैसे दोनों ही जियो सिम खरीदने वालों को कंपनी की ओऱ से 31 दिसंबर तक फ्री वॉयसकॉल और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.
MacBook Air M1 से लेकर Samsung Galaxy Book 3 तक, यहां इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर मिल रही जबरदस्त छूट, ऐसे उठाएं मौके का फायदा
20,000 रुपये से कम में कौन सा साउंडबार है बेस्ट? जानिए किन मॉडल्स में है दम
अब स्मार्टफोन और टैबलेट भी होंगे 5-स्टार रेटिंग वाले! सरकार की नई पहल, जानें क्या है वजह?
अब आंखों और कानों से होगी शूटिंग! Apple के नए गैजेट्स में लगेगा कैमरा
घर में पहली बार लगवाने जा रहे हैं AC? इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
अखिलेश यादव का चुनाव आयोग पर हमला, कहा- ‘जिलाधिकारियों को सस्पेंड करो, फर्जी वोटर लिस्ट रुकेगी’
Box Office: 2270 करोड़ में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में कमाए थे 11340 करोड़, 'महावतार नरसिम्हा' ने इसे भी पीछे छोड़ा!
14 साल के वैभव सूर्यवंशी कितनी संपत्ति के मालिक हैं? नेट वर्थ उड़ा देगी आपको होश
'बंगाल सरकार ने दबाव डालकर पत्नी का इलाज रुकवाया'- आरजी कर पीड़िता के पिता का आरोप