टॉप टेलीकॉम कपंनी के Customer care नंबर, सर्विस डाउन होने पर करें इन नंबर्स पर कॉन्टैक्ट
कई बार अगर इंटरनेट डाउन हो जाये या फोन का बैलेंस खत्म हो जाये या आपका टीवी ना चले तो सर्विस प्रोवाइडर टेलीकॉम कंपनी के फोन नंबर सर्च करते हैं.

मोबाइल, इंटरनेट और सेट टॉप बॉक्स के बढ़ते इस्तेमाल ने हमारी लाइफ को टेलीकॉम कंपनियों से हर टाइम कनेक्ट कर रखा है. हम किसी ना किसी डिवाइस में इनकी सर्विस लेते हैं. लेकिन कई बार हमारे फोन में, इंटरनेट में या सेट टॉप बॉक्स में कई तरह की प्रोब्लम आ जाती हैं. ऐसे में इन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी को कॉल, मैसेज या ईमेल करना पड़ता है. लेकिन अगर फोन या इंटरनेट ही डाउन हो जाये तो कई बार इन कंपनी में कॉल करना मुश्किल हो जाता है. क्योंकि इन कंपनी के नंबर भी आपको इंटरनेट से ही मिलेंगे. ऐसे में हम आपकी सहूलियत के लिये बताने जा रहे हैं टॉप टेलीकॉम कंपनियों के टोल फ्री नंबर, वॉट्सएप नंबर और ईमेल जिन्हें आप अपने कॉटेक्ट लिस्ट में सेव कर सकते हैं और कोई परेशानी आने पर तुरंत डायल कर सकते हैं.
जियो- जियो कंपनी टेलीकॉम कंपनी में सबसे आगे चल रही है, फोन, इंटरनेट के सेट टॉप बॉक्स की सर्विस देने में ये कंपनी सबसे आगे है. जानिये जियो के सभी जरूरी फोन नंबर जियोफाइबर- 1800-889-9999, 1800-896-9999, जियो फाइबर वॉट्सएप नंबर 7000570005 जियो फोन- 1800-890-9999 जियो केयर- 18608933333 शिकायत के लिये-198 जियो के प्लान से संबंधित कॉल-1860-893-3333( 24x7) फोन रिचार्ज, डेटा प्लान, वैलिडिटी- 1991 जियो के दूसरे कस्टमर केयर नंबर 1800-889-9999 ट्विटर @jiocare फेसबुक https://www.facebook.com/Jio/
एयरटेल- टेलीकॉम कंपनी में एयरटेल की सर्विस भी बहुत कस्टमर लेते हैं. फोन के अलावा एयरटेल की इंटरनेट सर्विस भी काफी भरोसेमंद है. इसके अलावा एयरटेल की डीटीएच सर्विस भी काफी पॉपुलर है. ऐसे में जानिये एयरटेल के प्लान, ब्रॉडबैंड और सेट टॉप बॉक्स से रिलेटेड कस्टमर केयर नंबर. एयरटेल के डीटीएच के लिये 1800-103-6065, 12150, एयरटेल डीटीएच के लिये ई-मेल- digitaltv@airtel.com एयरटेल ब्रॉडबैंड- 121 एयरटेल प्री-पेड और पोस्टपेड फोन- 121, शिकायट के लिये- 198 ई-मेल आईडी- 121@airtel.com एयरटेल ट्विटर https://twitter.com/airtelindia एयरटेल फेसबुक https://www.facebook.com/AirtelIndia/
वोडाफोन आइडिया- टेलीकॉम कंपनी में वोडाफोन आइडिया का भी बड़ा नेटवर्क है. वोडाफोन और आइडिया के मर्जर के बाद ये वोडाफोन आइडिया एक कंपनी हो गयी है और इनका कस्टमर बेस भी ज्यादा हो गया है. मर्जर के बाद वोडाफोन आइडिया के कस्टमर केयर से संबंधित फोन नंबर और ईमेल आईडी भी चेंज हुए हैं. वॉट्सएप नंबर- 9654297000 शिकायत के लिये- 199 ई-मेल आईडी- customercare@vodafoneidea.com ट्विटर हैंडल https://twitter.com/vodaidea_news फेसबुक https://www.facebook.com/pages/category/Telecommunication-Company/Vodafone-Idea-Limited-421350081585264/
बीएसएनएल- सरकारी कंपनी बीएसएनएल के भी मेट्रो सिटी और छोटे शहरों में कफी कस्टमर हैं और बीएसएनएल मोबाइल सर्विस के अलावा ब्रॉडबैंड सर्विस भी प्रोवाइड कराती है. बीएएनएल लैंडलाइन- 1800-345-1500, 1500 प्री-पेड/पोस्टपेड- 1800-180-1503, 1503 ब्रॉडबैंड- 1504, 1800-345-1504 ट्विटर https://twitter.com/BSNLCorporate फेसबुक https://www.facebook.com/pg/bsnlcorporate/about/
टाटा स्काई- डीटीएच प्रोवाइडर में टाटा स्काई भी अपनी सर्विस देती है. ऐसे में अगर टाटा स्काई के सेट टॉप बॉक्स में कोई दिक्कत आ जाये, सेट टॉप बॉक्स रीचार्ज करना हो या दिखाये जा रहे चैनल से संबंधित कोई सवाल हो तो इन नंबर्स पर कॉल करें टॉल फ्री नंबर- 1800 208 6633 अन्य नंबर-1860 120 6633, 1860 500 6633 इसके अलावा आप ट्विटर और फेसबुक के जरिए भी शिकायत कर सकते हैं।
डी2एच के कस्टमर केयर नंबर
अकाउंट की जानकारी के लिये-97818-97818 नये कनेक्शन के लिये 1800 3150 002 कस्टमर केयर-91156 91156 ईमेल आईडीcustomercare@d2h.com टोल फ्री नंबर 1800 212 212 ट्विटर- https://twitter.com/officiald2h फेसबुक https://www.facebook.com/officiald2h/
टॉप हेडलाइंस
