एक्सप्लोरर

Prayagraj Magh Mela: बेकाबू कोरोना के बीच प्रयागराज में 14 जनवरी से शुरू होगा माघ मेला, लाखों की भीड़ कर सकती है कोरोना विस्फोट, जानें गाइडलाइंस

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 14 जनवरी से प्रयागराज में माघ मेले शुरू हो जाएगा. सरकार बेशक तमाम दावे कर रही हो लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि लाखों की भीड़ो कोरोना विस्फोट कर सकती है.

प्रयागराज: देश में कोरोना संक्रमण के मामले फुल स्पीड के साथ हर दिन बढ़ रहे हैं. तीसरी लहर की संभावना के साथ सरकार लोगों की जिंदगी बचाने के लिए तमाम प्रतिबंध भी लगा रही है. वहीं गंभीर हालात के बीच  संगम नगरी प्रयागराज में आस्था के नाम पर हर साल लगने वाले माघ मेले के लिए तंबुओं का एक ऐसा शहर ज़ोर- शोर से बसाया जा रहा है, जहां हज़ारों और लाखों नहीं बल्कि कई करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. हालांकि सरकार और मेला प्रशासन ने संत -महात्माओं, कल्पवासियों व दूसरे श्रद्धालुओं को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए कई नियम बना दिए हैं और एडवाइजरी जारी कर दी है.

लाखों की भीड़ के बीच कोविड प्रोटोकॉल का पालन करा पाना मुमकिन नहीं

प्रयागराज के माघ मेले में सख्ती बरतने और लोगों को जागरूक करने का भले ही दावा किया जा है, लेकिन सच यही है कि सिर पर आस्था की गठरी लादकर पुण्य कमाने की लालसा में आने वाली लाखों की भीड़ के बीच कोविड प्रोटोकॉल का पालन करा पाना व्यवहारिक तौर पर कतई मुमकिन नहीं है. पिछले साल हरिद्वार कुंभ का अंजाम देखने के बावजूद मेले के आयोजन पर रोक लगाकर एक तरफ जहां सरकार चुनावी साल में वोटर रूपी श्रद्धालुओं को नाराज करने का जोखिम मोल नहीं लेना चाहती तो वहीं दूसरी सियासी पार्टियां भी इस मामले में मुंह खोलने या आवाज़ उठाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही हैं.

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से लेकर संत-महात्मा तक नहीं कर रहे कोविड नियमों का पालन

प्रयागराज के माघ मेले में हर साल कई शंकराचार्यों के साथ ही देश के तकरीबन प्रमुख संत -महात्मा यहां कल्पवास करने या आस्था की डुबकी लगाने के लिए आते हैं. मेले में आने वाले आम श्रद्धालुओं से लेकर ज़्यादातर महात्मा और तीर्थ पुरोहित का मानना है कि गंगा मइया की गोद में रहकर माघ महीने में धर्म और आध्यात्म की अलख जगाने पर कोरोना उनका कोई नुकसान नहीं कर सकेगा. इस तरह की दलीलें देने और यकीन रखने वाले लोग बेफिक्र होकर मेले में इंट्री कर रहे हैं. वह न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही दो गज़ की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.  इतना ही नहीं ज़्यादातर लोग तो आस्था के आगे व्यवस्थाओं को बौना साबित कर महामारी का मज़ाक उड़ाते हुए पूरे दावे से यह कह रहे हैं कि उन्हें न तो कोरोना से डर लगता है और न ही वह बहुत फिक्रमंद हैं. यह हाल तब है, जब अकेले प्रयागराज में कोरोना बेहद तेजी से पांव पसारने लगा है.

प्रयागराज में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है

संगम नगरी प्रयागराज की बात करें तो यहां हफ्ते भर पहले कई दिनों तक एक भी केस नहीं था. 31 दिसंबर को यहां छह मामले आए. एक जनवरी को सात मामले आए. वहीं दो जनवरी को पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. तीन जनवरी को छत्तीस लोग संक्रमित हुए. चार जनवरी को मामलों की संख्या 31 पर सीमित हुई, जबकि पांच जनवरी को विस्फोट हुआ और संख्या सौ के पार जाकर 136 हो गई. फिलहाल जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब ढाई सौ का आंकड़ा पार कर चुकी है. 

प्रयागराज का माघ मेला चौदह जनवरी को शुरू होगा

बता दें कि प्रयागराज का माघ मेला चौदह जनवरी को मकर संक्रांति से शुरू होकर एक मार्च को महाशिवरात्रि तक चलेगा.  सैंतालीस दिनों के इस मेले में सत्रह जनवरी को पौष पूर्णिमा से लेकर सोलह फरवरी को माघी पूर्णिमा तक एक महीने का कल्पवास रहेगा. आम तौर पर दो से ढाई लाख संत महात्मा व देश के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालु पूरे माघ महीने यहीं तम्बुओं के शहर में रहकर कल्पवास करते हैं, इस तरह पूरे एक महीने यहां स्थाई तौर पर आठ से दस लाख श्रद्धालुओं का रहना होता है, जबकि रोज़ाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आस्था की डुबकी लगाने, संतों का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेने और पूजा अर्चना के बाद वापस जाते रहते हैं. छह प्रमुख स्नान पर्वों में मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की संख्या एक करोड़ का आंकड़ा पार कर जाती है तो वहीं मकर संक्रांति - बसंत पंचमी, पौष पूर्णिमा, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि पर भी लाखों की भीड़ जुटती है.

कोविड के चलते योगी सरकार ने जारी की है नई गाइडलाइन

इन सबके बीच    योगी सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए मेले में एंट्री करने वाले सभी लोगों के लिए वैक्सीन के दोनों डोज़ का सर्टिफिकेट व 72 घंटे के अंदर की कोविड की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाए जाने की हिदायत दी है.  मेला प्रशासन ने भी हफ्ते भर पहले से ही सभी एंट्री प्वाइंट पर इन हिदायतों की चेकिंग करने, रैंडम सैम्पलिंग करने और वैक्सिनेशन की व्यवस्था करने के दावे किये हैं, लेकिन हमारी टीम को यह कहीं भी नज़र नहीं आई.  मेला प्रशासन ने अपनी तरफ से भी कई नियम बनाकर अलग से एडवाइजरी भी जारी की है. गंगा और यमुना के खुले मैदान में साढ़े छह सौ हेक्टेयर के करीब क्षेत्रफल में बसाये जा रहे मेले में कहने को तो चौदह इंट्री प्वाइंट रहेंगे, लेकिन लोग तमाम दूसरे रास्तों से भी मेले में दाखिल हो सकते हैं. ऐसे में मेला शुरू होने पर लाखों की भीड़ के बीच लोगों की निगरानी करना, उनके सर्टिफिकेट जांचना और टेस्टिंग व ट्रेसिंग करना व्यवहारिक तौर पर कतई संभव नहीं होगा.  मेलाधिकारी शेषमणि पांडेय भी सब कुछ बेहतर रहने का दावा कर रहे हों, लेकिन हकीकत का अंदाज़ा उनसे मिलने के लिए उनके चैंबर के बाहर खड़ी दर्जनों की भीड़ को देखकर ही लगाया जा सकता है.

मेले में 13 पुलिस स्टेशन और 40 चौकियां बनाई गई हैं

मेले में इस बार भी तेरह पुलिस स्टेशन और चालीस के करीब पुलिस चौकियां बनाई गई हैं.तमाम विभागों के दफ्तर खोले गए हैं. अस्थाई तौर पर कई अस्पताल खोले गए हैं. वहीं पांच हज़ार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, लेकिन लाखों -करोड़ों की भीड़ के आगे यह व्यवस्थाएं बौनी साबित होती हैं.

प्रयागराज में ही कल्पवास करने की परंपरा है

 समूची दुनिया में अकेले प्रयागराज ही ऐसी जगह है, जहां कल्पवास करने की परंपरा है. धार्मिक मान्यता यह है कि प्रयागराज में लगातार बारह सालों तक कल्पवास करने पर लोगों को जीवन मरण के बंधन से मुक्ति यानी उन्हें मोक्ष मिल जाता है.  सरकार की दलील यह है कि वह लोगों का कल्पवास खंडित कर उनकी आस्था से खिलवाड़ नहीं कर सकती, इसलिए थोड़ी पाबंदियों के साथ मेले का आयोजन हर हाल में कराया ही जाएगा.

मेले में आ रहे महात्मा और श्रद्धालु कोविड नियमों का उड़ा रहे मजाक

 कहा जा सकता है कि दावे भले ही लाख किये जाएं, तमाम नियम बना दिए जाएं, लेकिन इन्ही नियमों और पाबंदियों के रहते हुए पिछले साल हरिद्वार के महाकुंभ मेले में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए थे और मेले को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था. यह इसलिए भी याद रखने वाली बात है कि मेले में जो भी महात्मा और श्रद्धालु अभी आ चुके हैं, वह कोरोना से डरने व एहतियात बरतने के बजाय उसका माखौल उड़ा रहे हैं और पूरी तरह बेफिक्र नज़र आ रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी माघ मेले में आने की तैयारियों में हैं तो सरकार और प्रशासन के भरोसे नहीं बल्कि या तो खुद को पूरी एहतियात बरतते हुए अपने को खतरे से बचाना और सुरक्षित रखना होगा या फिर भगवान भरोसे ही आना होगा.

ये भी पढ़ें

Uttarakhand Election 2022: चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी से मिले हरक सिंह रावत, जानिए किन सीटों से चुनाव लड़ने का दिया प्रस्ताव

UP News: अयोध्या पहुंचे मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और DGP मुकुल गोयल, कहा- अंतरराष्ट्रीय शहर के रूप में विकसित हो रहा है अयोध्या

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

PM Modi Nomination: 12 राज्यों के सीएम, सहयोगी दलों के 6 चीफ... पीएम मोदी के नामांकन में आने वाले VVIP की ये है लिस्ट
12 राज्यों के सीएम, सहयोगी दलों के 6 चीफ... पीएम मोदी के नामांकन में आने वाले VVIP की ये है लिस्ट
सुशील कुमार मोदी के निधन पर भावुक हुए लालू यादव, कहा- '51-52 वर्षों से हमारे मित्र रहे...'
सुशील कुमार मोदी के निधन पर भावुक हुए लालू यादव, कहा- '51-52 वर्षों से हमारे मित्र रहे...'
सलमान खान को माफ कर सकता है बिश्ननोई समाज, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक्टर के आगे रखी ये शर्त
सलमान खान को माफ कर सकता है बिश्ननोई समाज, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक्टर के आगे रखी ये शर्त
Lok Sabha Elections 2024: बंगाल में सबसे ज्यादा तो जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग, जानें चौथे चरण में कितना हुआ मतदान
बंगाल में सबसे ज्यादा तो जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग, जानें चौथे चरण में कितना हुआ मतदान
Advertisement
for smartphones
and tablets

वीडियोज

PM Modi का सपना साकार करेंगे बनारस के लोग? देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट | Loksabha Election 2024Mumbai Breaking News: आंधी ने मचाया कोहराम, होर्डिंग गिरने से 8 की मौत और 100 से ज्यादा घायलLoksabha Election 2024: देश में चौथे चरण की 96 सीटों पर आज 63 फीसदी मतदान | BJP | Congress | TmcSushil Modi Pass Away in Delhi AIIMS : बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील मोदी का निधन

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
PM Modi Nomination: 12 राज्यों के सीएम, सहयोगी दलों के 6 चीफ... पीएम मोदी के नामांकन में आने वाले VVIP की ये है लिस्ट
12 राज्यों के सीएम, सहयोगी दलों के 6 चीफ... पीएम मोदी के नामांकन में आने वाले VVIP की ये है लिस्ट
सुशील कुमार मोदी के निधन पर भावुक हुए लालू यादव, कहा- '51-52 वर्षों से हमारे मित्र रहे...'
सुशील कुमार मोदी के निधन पर भावुक हुए लालू यादव, कहा- '51-52 वर्षों से हमारे मित्र रहे...'
सलमान खान को माफ कर सकता है बिश्ननोई समाज, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक्टर के आगे रखी ये शर्त
सलमान खान को माफ कर सकता है बिश्ननोई समाज, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक्टर के आगे रखी ये शर्त
Lok Sabha Elections 2024: बंगाल में सबसे ज्यादा तो जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग, जानें चौथे चरण में कितना हुआ मतदान
बंगाल में सबसे ज्यादा तो जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग, जानें चौथे चरण में कितना हुआ मतदान
TVS iQube: टीवीएस ने किया iQube लाइन-अप को अपडेट, दो नए वेरिएंट्स हुए शामिल
टीवीएस ने किया iQube लाइन-अप को अपडेट, दो नए वेरिएंट्स हुए शामिल
अखिलेश यादव पर जूते-चप्पल नहीं फूल मालाएं बरसा रहे हैं वीडियो में लोग
अखिलेश यादव पर जूते-चप्पल नहीं फूल मालाएं बरसा रहे हैं वीडियो में लोग
Chabahar Port: भारत और ईरान के इस फैसले से पाकिस्तान-चीन को लग जाएगी मिर्ची, जानें क्या है मामला
भारत और ईरान के इस फैसले से पाकिस्तान-चीन को लग जाएगी मिर्ची, जानें क्या है मामला
Kidney Transplant: क्या ट्रांसप्लांट के वक्त पूरी तरह हटा देते हैं खराब किडनी, ट्रीटमेंट में कितने रुपये होते हैं खर्च? जानें पूरा प्रोसेस
क्या ट्रांसप्लांट के वक्त पूरी तरह हटा देते हैं खराब किडनी, ट्रीटमेंट में कितने रुपये होते हैं खर्च? जानें पूरा प्रोसेस
Embed widget