UPTET Exam: बुलंदशहर में एसएसपी ने की टीईटी परीक्षा देने जा रही छात्रा की मदद, कई जगहों पर एग्जाम नहीं दे सके परीक्षार्थी
बुलंदशहर में एसएसपी संतोष कुमार सिंह की मदद से एक महिला परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकी. दरअसल महिला परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र सहकारी नगर की जगह गलती से दूसरी जगह पहुंच गई थी.
UPTET Exam: यूपी में आज टीईटी परीक्षा का आयोजन हो रहा है. इस दौरान अलग-अलग जगहों पर कई परीक्षार्थी किसी कारण से परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं. हालांकि बुलंदशहर में एसएसपी संतोष कुमार सिंह की मदद से एक महिला परीक्षार्थी किसी तरह अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकी. दरअसल महिला परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र सहकारी नगर की जगह गलती से 10 किलोमीटर दूर बुलंदशहर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पहुंच गई थी. इस दौरान मौक पर पहुंचे एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने परीक्षार्थी को परेशान होता देख अपनी गाड़ी से उसे परीक्षा केंद्र तक पहुंचवाया. एसएसपी की मदद पाकर छात्रा काफी खुश दिखाई दी, क्योंकि परीक्षा केंद्र दूर होने की वजह से वह समय पर नहीं पहुंच पाती.
अमेठी
अमेठी के गौरीगंज जीआईसी में परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने की वजह से एक दर्जन से ज्यादा महिला परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे सकीं. देर हो जाने पर स्कूल प्रसाशन ने गेट बंद कर दिया और एंट्री देने से भी इनकार कर दिया. इस दौरान केंद्र के बाहर कई महिला परीक्षार्थी रोने लगी. महिला परीक्षार्थी का कहना है कि भीषण ठंड और तेज बारिश की वजह से वह समय पर नहीं पहुंच पाई. वहीं मौके पर पहुंचे मजिस्ट्रेट की गाड़ी पकड़कर एक महिला परीक्षार्थी रोने लगी. इसके बाद भी उन्हें परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिली.
कानपुर देहात
जिले में 13,157 अभ्यार्थी दो पालियों में टीईटी परीक्षा दे रहे हैं. कानपुर देहात में18 केंद्रों को परीक्षा के लिए तैयार किया गया है. प्रथम पाली में सुबह 10:00 बजे से 12:30 तक परीक्षा हो चुकी है और दूसरी पाली में 2:30 से शाम 5:00 बजे तक की परीक्षा कराई जाएंगी. कानपुर देहात में परीक्षा देने पहुंचे कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी रहे जो अपने सपने को शायद इस साल साकार नहीं कर पाएंगे. दरअसल परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर समय पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी थी लेकिन किन्ही कारणों से परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर जाने नहीं दिया गया.
परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने केंद्र व्यवस्था और व्यवस्थापक के ऊपर तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं. कुछ अभ्यर्थियों के अनुसार उनके पास सभी प्रकार के दस्तावेज पूरे थे और उन्होंने अपनी उपस्थिति 9:30 बजे केंद्र पर दर्ज करा दी थी, इसके बावजूद इसके केंद्र व्यवस्था देख रहे शिक्षकों ने दस्तावेजों की खानापूर्ति में समय व्यतीत कर दिया और परीक्षा केंद्र से वापस कर दिया गया. इस दौरान कई अभ्यर्थी रोने लगे.
मामला कानपुर देहात के अकबरपुर इंटर कॉलेज का है. सिर्फ एक केंद्र से ही लगभग 50 से 60 छात्रों को इस परीक्षा में हिस्सा न ले पाने की वजह से वापस लौटना पड़ा. परीक्षा देने आई एक महिला अभ्यर्थी ने केंद्र व्यवस्थापक और प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप भी लगाया. महिला अभ्यर्थी ने बताया कि उनके साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार भी किया गया. उन्होंने केंद्र पर अपनी उपस्थिति 9:00 बजे दर्ज करा दी थी, बावजूद इसके अभ्यर्थी के पास मौजूद दस्तावेजों में कुछ कमी के चलते उन्हें केंद्र से बाहर निकाल दिया गया.
गोंडा
गोंडा में आज 28 परीक्षा केंद्रों पर टीईटी की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 12,278 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. गोंडा के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर दूर-दूर से टीईटी की परीक्षा देने आए कई परीक्षार्थियों को वापस लौटना पड़ा. लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर उन परीक्षार्थियों को वापस भेज दिया गया, जिनके पास स्कूल की मोहर लगे हुए एडमिट कार्ड और डॉक्यूमेंट नहीं थे. इस दौरान महिला अभ्यर्थी भावुक होकर रोने लगी.
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि उनके पास सभी मूल डॉक्यूमेंट हैं, आधार कार्ड है और नेट से जारी किया गया एडमिट कार्ड भी है. इसके वाबजूद लाल बहादुर शास्त्री परीक्षा केंद्र पर हम लोगों को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. बार-बार जाने पर भगा दिया गया. इसकी वजह से कुछ परीक्षार्थियों के मेहनत पर पानी फिर गया है. फिलहाल इस पूरे मामले पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी और परीक्षा केंद्र के प्रबंधक बोलने को तैयार नहीं हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: यादव परिवार में सेंध लगाकर मतदाताओं को पुराने दिनों की याद दिलाना चाहती है बीजेपी?