UP Election 2022: ‘जन जागरण अभियान’ के तहत अमेठी में पदयात्रा करेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी महंगाई के मुद्दे पर जनता को जागरूक करने के मकसद से पार्टी की ओर से शुरू किए गए ‘जन जागरण अभियान’ के तहत 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के अमेठी में पदयात्रा करेंगे.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी महंगाई के मुद्दे पर जनता को जागरूक करने के मकसद से पार्टी की ओर से शुरू किए गए ‘जन जागरण अभियान’ के तहत 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के अमेठी में पदयात्रा करेंगे.
राहुल गांधी अमेठी से 2004 से 2019 तक लोकसभा सदस्य रह चुके हैं. पिछले चुनाव में उन्हें भाजपा की स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा था.
पदयात्रा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी होगी शामिल
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर बताया कि इस पदयात्रा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होंगी. प्रियंका के साथ पार्टी के कई बड़े व पुराने नेता भी इस जन जागरण अभियान पदयात्रा में शामिल होंगे. अगले साल होने वाले 2022 के चुनाव को देखते हुए कांग्रेस अपनी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरना चाहती हैं.
कांग्रेस महंगाई और अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में
कांग्रेस ने महंगाई और अर्थव्यवस्था के ‘कुप्रबंधन’ के मुद्दों पर जनता को जागरूक करने तथा सरकार को घेरने के मकसद से गत 14 नवंबर से ‘जन जागरण अभियान’ शुरू किया है. वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘देश के आम लोग कांग्रेस के इस अभियान का समर्थन कर रहे हैं और एक नवंबर से चल रहे सदस्यता अभियान से भी जुड़ रहे हैं.’’ उन्होंने यह भी बताया कि राहुल गांधी बांग्लादेश मुक्ति संग्राम और पाकिस्तान के खिलाफ जीत की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर 16 दिसंबर को देहरादून में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें