एक्सप्लोरर
खुद से ज्यादा इन स्टोन पर भरोसा करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स !
आज के दौर के स्टार्स अपनी किस्मत से ज्यादा पहले हुए स्टोन पर ज्यादा विश्वास करते है। वो कौन से है स्टार्स है जिनकी किस्मत रत्न ने बदल दी।

एंटरटेनमेंट डेस्क। चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या बॉलीवुड के दंबंग सलमान खान हो। आज इनके सितारे चाहे कितने भी बुलंद हों, लेकिन एक समय ऐसा था जब इनका कैरियर खत्म होने के कगार पर था। फिर इन सितारों ने कुछ पत्थरों पर अपने करियर का दांव खेला और आज ये कलाकार किसी परिचय के मोहताज नहीं है। ये बॉलीवुड कलाकार बुलंदी पर हैं। आइए जानते हैं वो स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली। बीग बी ने नीलम पर किया भरोसा नब्बे के दशक का अंत होते-होते यूं लगने लगा था कि, अमिताभ बच्चन के कैरीयर का भी अंत हो जाएगा। साल 2000 में उन्होंने नीलम पहनना शुरू किया और इसी साल उन्हें ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट करने का ऑफर मिला।
टीवी गेम शो न बिग बी के कैरियर को किस तरह फिर से उठा दिया बताने की जरूरत नहीं। बिग बी की किस्मत तो नीलम ने संवार दी, लेकिन शायद जूनियर बच्चन यानी अभिषेक को अब तक रत्न नहीं मिल पाया है जो उनके कैरीयर को थाम ले। फ़िरोजा ने सवारा सलमान का करियर
‘फिरोजा’ किसी लड़की का नाम नहीं है, बल्कि ये वो स्टोन है जो दबंग खान के हाथों में झूलते ब्रेसलेट में लटका रहता है। सलमान खान की फिल्में टिकट खिड़की पर जो तुफान लाती हैं। वो तो हम जानते हीं हैं पर ये नहीं जानते कि सलमान अपने भाईयों को कोई पत्थर क्यों नहीं सजेस्ट करते है। एकता कपूर को है मूंगा से प्यार
बालाजी टीवी फिल्मस की मालकिन एकता कपूर की बूलंद किस्मत के पीछे सिर्फ ‘क’ अक्षर ही नहीं बल्कि मूंगा नाम के एक रत्न का भी हाथ है। एकता कपूर अपने हाथों में दो-दो मूंगा पहनती हैं। एकता जी, क्या तुषार पर कोई पत्थर असर नहीं करता। इमरान हाशमी पर स्टोन ने असर करना बंद किया किसिंग सीन स्पेशलिस्ट इमरान खान ने एक समय एक के बाद एक हिट फिल्में देकर हर किसी को चौंका दिया था। सब जानते हैं कि इमरान को सिर्फ चुम्मा देना आता है, एक्टिंग करनी नहीं आती। इमरान ने मणिक, ओपल, मूंगा समेत 4-4 स्टोन्स पहन रखें हैं खैर समय के साथ लग रहा है उनके रत्नों ने असर करना बंद कर दिया है।
ये वो स्टार जिनकी किस्मत इन रत्नो ने बदली। रत्न शास्त्र के अनुसार बेशक विभिन्न रत्न हमारी किस्मत पर असर डालते हैं, लेकिन प्रतिभा और लगन न हो तो केवल पत्थर आपकी किस्मत नहीं बदल सकते।
टीवी गेम शो न बिग बी के कैरियर को किस तरह फिर से उठा दिया बताने की जरूरत नहीं। बिग बी की किस्मत तो नीलम ने संवार दी, लेकिन शायद जूनियर बच्चन यानी अभिषेक को अब तक रत्न नहीं मिल पाया है जो उनके कैरीयर को थाम ले। फ़िरोजा ने सवारा सलमान का करियर
‘फिरोजा’ किसी लड़की का नाम नहीं है, बल्कि ये वो स्टोन है जो दबंग खान के हाथों में झूलते ब्रेसलेट में लटका रहता है। सलमान खान की फिल्में टिकट खिड़की पर जो तुफान लाती हैं। वो तो हम जानते हीं हैं पर ये नहीं जानते कि सलमान अपने भाईयों को कोई पत्थर क्यों नहीं सजेस्ट करते है। एकता कपूर को है मूंगा से प्यार
बालाजी टीवी फिल्मस की मालकिन एकता कपूर की बूलंद किस्मत के पीछे सिर्फ ‘क’ अक्षर ही नहीं बल्कि मूंगा नाम के एक रत्न का भी हाथ है। एकता कपूर अपने हाथों में दो-दो मूंगा पहनती हैं। एकता जी, क्या तुषार पर कोई पत्थर असर नहीं करता। इमरान हाशमी पर स्टोन ने असर करना बंद किया किसिंग सीन स्पेशलिस्ट इमरान खान ने एक समय एक के बाद एक हिट फिल्में देकर हर किसी को चौंका दिया था। सब जानते हैं कि इमरान को सिर्फ चुम्मा देना आता है, एक्टिंग करनी नहीं आती। इमरान ने मणिक, ओपल, मूंगा समेत 4-4 स्टोन्स पहन रखें हैं खैर समय के साथ लग रहा है उनके रत्नों ने असर करना बंद कर दिया है।
ये वो स्टार जिनकी किस्मत इन रत्नो ने बदली। रत्न शास्त्र के अनुसार बेशक विभिन्न रत्न हमारी किस्मत पर असर डालते हैं, लेकिन प्रतिभा और लगन न हो तो केवल पत्थर आपकी किस्मत नहीं बदल सकते। हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























