Lok Sabha Election 2024: यूपी की 80 सीटों में 27 उम्मीदवारों का सपा कर चुकी एलान, देखें पूरी लिस्ट किन्हें मिला मौका
UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने यूपी की 80 सीटों में से 27 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. जानें किसे कहां से टिकट मिला है.

Lok Sabha Election 2024 SP Candidate: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीटों को लेकर अभी तक तस्वीर साफ़ नहीं हो पाई है. इस बीच सपा की ओर सोमवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए यूपी से 11 और उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी गई है. पहली सूची में सपा ने 16 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया था. इस तरह सपा ने कुल 80 सीटों में से 27 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.
सपा ने यह सूची ऐसे समय जारी की है जब उसे आगामी राज्यसभा चुनाव के लिये पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्गों के उम्मीदवारों को टिकट नहीं देने पर पार्टी नेताओं और गठबंधन के सहयोगी दलों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. सपा की दूसरी सूची में बसपा के सांसद अफजाल अंसारी का नाम भी शामिल है. जिन्हें ग़ाज़ीपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है. आईए आपको बताते हैं कि अब तक सपा की ओर से किन सीटों पर किन प्रत्याशियों को मौक़ा दिया गया है.
सपा की पहली सूची में ये 16 नाम शामिल
समाजवादी पार्टी ने 30 जनवरी को यूपी की 16 लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित किये थे. इस सूची में संभल लोकसभा सीट से शफीकुर्रहमान बर्क, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, एटा से देवेश शाक्य, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अनु टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य को उम्मीदवार बनाया गया है.
इसके अलावा अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी, गोरखपुर से काजल निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है.
दूसरी सूची इन 11 प्रत्याशियों को मौक़ा
सपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची सोमवार 19 फ़रवरी को जारी कर दी गई है. इसमें मुज़फ़्फ़रनगर से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मौर्य, शाहजहांपुर (सुरक्षित) से राजेश कश्यप, हरदोई (सुरक्षित) से ऊषा वर्मा, मोहनलालगंज (सुरक्षित) सीट से आर के चौधरी, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह पटेल, बहराइच (सुरक्षित) से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा, चंदौली से वीरेंद्र सिंह और मिश्रित (सुरक्षित) से रामपाल राजवंशी के नाम शामिल हैं.
सपा की दूसरी सूची में चार पिछड़े समुदाय, पांच अनुसूचित जाति से हैं इनके अलावा एक वीरेंद्र सिंह क्षत्रिय हैं जबकि एक अफजाल अंसारी मुस्लिम समुदाय से आते हैं. वहीं पहली सूची की बात करें तो 16 उम्मीदवारों में से 11 पिछड़ा वर्ग, एक मुस्लिम, एक दलित, एक ठाकुर, एक टंडन और एक खत्री को मौका दिया गया था.
UP Politics: इन 17 सीटों का कांग्रेस को सपा से मिला ऑफर, BJP के ये गढ़ भी शामिल, देखें पूरी लिस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















