Exclusive: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई का पहला वीडियो आया सामने, एक-दूसरे का हाथ पकड़े आए नजर
Rinku Singh-Priya Engagement: सपा सांसद प्रिया सरोज के पिता और सपा विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि आज बेटी के इंगेजमेंट है और खुशी का दिन है, वीआईपी लोगों में कई लोगों को आमंत्रित किया गया है.

Rinku Singh Priya Saroj Engagement First Video: समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह की सगाई आज रविवार (8 जून) को लखनऊ के फाइव स्टार होटल में हो रही है. इस कार्यक्रम से रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई की पहला वीडियो सामने आया है, जिसमें क्रिकेटर रिंकू सिंह सपा सांसद प्रिया सरोज का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं.
सपा सांसद प्रिया सरोज के पिता और सपा विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि आज बेटी के इंगेजमेंट है और खुशी का दिन है. प्रिया और रिंकू की इंगेजमेंट में वीआईपी लोगों में कई लोगों को आमंत्रित किया गया है. सपा विधायक ने बताया कि सपा सांसद जया बच्चन, इकरा हसन जैसे लोग आ रहे हैं और सपा मुखिया अखिलेश यादव के भी आने की उम्मीद है.
View this post on Instagram
सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह के सगाई के कार्यक्रम में सपा सांसद रामगोपाल यादव भी पहुंचे हैं. वहीं प्रिया सरोज के पुराने दोस्त कमलेश यादव भी इस सगाई के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं. प्रिया सरोज के दोस्त कमलेश का कहना है कि उनके लगभग 25 साल से प्रिया के परिवार से पारिवारिक रिश्ते हैं. कमलेश ने बताया कि जया बच्चन और अखिलेश यादव जैसे लोग आमंत्रित हैं, बाकी पूरी तरफ से पारिवारिक कार्यक्रम है. प्रिया की किस्मत है कि इतनी कम उम्र में सांसद भी हैं और क्रिकेटर के साथ शादी हो रही है.
अखिलेश यादव और डिंपल यादव भी सगाई कार्यक्रम में पहुंचे
सांसद प्रिया सरोज और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह की सगाई का कार्यक्रम लखनऊ के फाइव स्टार होटल सेंट्रम के फलकर्न हॉल में आयोजित है. इस कार्यक्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव और सपा सांसद डिंपल यादव भी पहुंची हैं. इसके साथ ही सपा सांसद जया बच्चन, राजीव राय और जियाउर रहमान बर्क भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं.
सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई आज, अखिलेश-डिंपल समेत कई मेहमान करेंगे शिरकत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























