'नेतागीरी बाहर जाकर करो...', औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में सपा सांसद पर भड़क गया डॉक्टर
Mau News: सपा सांसद ने जब डॉक्टर से लापरवाही को लेकर सवाल किया तो उसने कहा कि अपना इन्फॉर्मेशन दुरस्त करो. नेतागिरी जाकर बाहर करो. जिसके बाद दोनों में जबरदस्त गहमागहमी देखने को मिली.
Mau News: यूपी के मऊ में जिला चिकित्सालय में उस वक़्त हंगामा हो गया जब घोसी से से सपा सांसद राजीव राय अस्पताल को औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान उनकी डॉ सौरभ त्रिपाठी के साथ तीखी नोंक झोंक हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि डॉक्टर ने सपा सांसद से ये तक कह दिया नेतागिरी बाहर जाकर करो. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसके बाद डॉक्टर के व्यवहार को लेकर कई तरह से सवाल उठ रहे हैं.
दरअसल सपा सांसद राजीव राय की जिला चिकित्सालय में लेकर मिल रही शिकायतों के बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा धनंजय कुमार सिंह के साथ अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. पूरे अस्पताल का निरीक्षण करते और सभी चिकित्सकों से मिलते हुए सपा सांसद दोपहर 12:50 बजे जब नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ सौरभ त्रिपाठी के कमरे में पहुंचे तो वो कभी अपने कमरे में पहुंचे थे.
View this post on Instagram
सांसद राजीव राय से भिड़ा डॉक्टर
राजीव राय ने डॉ सौरभ त्रिपाठी से ड्यूटी पर आने का समय पूछा तो उन्होंने सुबह 8 बजे ड्यूटी टाइम बताया. इस पर सपा सांसद ने ड्यूटी पर देरी से आने की वजह पूछी और कहा कि सौ से ज़्यादा नंबर लगे आपने कितने मरीजों को अब तक देखा है. यह कैसे पता चलेगा? जिसके बाद उसी वक्त कमरे में पहुंचे डॉ सौरभ त्रिपाठी हीला हवाली करते हुए भड़क गए और सांसद से भिड़ गए.
सांसद द्वारा लापरवाही को लेकर सवाल पूछने पर डॉक्टर ने कहा अपना इन्फॉर्मेशन दुरस्त करो. नेतागिरी जाकर बाहर करो. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच ज़बरदस्त गहमागहमी देखने को मिली. सांसद ने भी डॉक्टर को खूब सुनाया और कहा कि तुम्हारे जैसे विद्यार्थी हैं हमारे जिन्हें हम पढ़ाते हैं. हमें कोई और मत समझ लेना. इस घटना का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सपा सांसद ने कही कार्रवाई की बात
इस औचक निरीक्षण के दौरान सांसद राजीव राय को बहुत सारी लापरवाहियां देखने को मिली है. इस दौरान कई डॉक्टर ड्यूटी पर मौजूद ही नहीं थे तो वहीं कई जगहों पर दलाल भी दिखाई दिए. सपा सांसद ने कहा कि वो इस डॉक्टर के ख़िलाफ़ शिकायत करेंगे और कार्रवाई के लिए लिखेंगे. वहीं सीएमओ ने कहा इस मामले जो भी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
लोगों का कहना है कि डॉ सौरभ त्रिपाठी अक्सर विवादों में रहते है. उन पर कई बार लोगों से बदतमीजी करने के आरोप लगे हैं. इस संबंध में सरायलखंशी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. इससे पहले भी एक पत्रकार जब मरीज के साथ डॉक्टर के पास पहुंचे तो उन्होंने हेलमेट मारकर पत्रकार को भगा दिया था. सपा सांसद के बदज़ुबानी के बाद ये मामला गरमा गया है.
इनपुट- राहुल सिंह
नोएडा में RLD नेता के घर पर कई राउंड फायरिंग, पुलिस ने हिरासत में लिया आरोपी