मैनपुरी में अपहरण के बाद किशोरी के साथ कथित दुष्कर्म, तीन युवकों के खिलाफ FIR
यूपी के मैनपुरी में किशोरी के साथ कथित दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इसके मुताबिक, पीड़िता ने तीन युवकों पर आरोप लगाए हैं.

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, हमें एक शिकायत मिली है कि, तीन युवकों ने एक 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर लिया और उसके बाद दुष्कर्म किया गया. इस मामले में पीड़िता की मेडिकल जांच की गई है और उसका बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया गया है. पूरे मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. हम इसकी जांच कर रहे हैं.
सीओ सिटी अभय नारायण राय ने इसकी जानकारी दी है.
We received a complaint that three men allegedly kidnapped a girl in Mainpuri. Victim underwent medical check up & her statement has been recorded in the presence of the Magistrate. Matter will be investigated based her statement: Abhay Narayan Rai, CO city (13.07) pic.twitter.com/pugRdkZIHd
— ANI UP (@ANINewsUP) July 13, 2021
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















