राधामोहन सिंह का विपक्षी पार्टियों पर हमला, कहा- कुछ राजनीतिक दल चुनाव के समय होते हैं सक्रिय
राधामोहन सिंह ने कहा कि कहा कुछ राजनीतिक दल केवल चुनाव के समय ही सक्रिय होते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और अन्य राजनीतिक दलों में यही अंतर है.

प्रयागराज. पूर्व कैबिनेट मंत्री व बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने विपक्षी दलों पर हमला बोला है. प्रयागराज में विधान परिषद सीट को लेकर नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधा. राधामोहन सिंह ने कहा कि कहा कुछ राजनीतिक दल केवल चुनाव के समय ही सक्रिय होते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और अन्य राजनीतिक दलों में यही अंतर है.
एमएलसी चुनाव को लेकर बैठक में उनके साथ यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहे.
"पार्टी हमेशा चुनाव के लिए तैयार" उन्होंने आगे कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास हमारी प्रतिबद्धता है. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की चुनौतियों को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहती है. बीजेपी संगठन कार्यकर्ता और सरकार के माध्यम से जनता की सेवा करती है. बतादें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री कल वाराणसी में एमएलसी सीट को लेकर बैठक करेंगे.
प्रयागराज के सर्किट हाउस में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु सांगठनिक बैठक में स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री @kpmaurya1, प्रदेश संगठन मंत्री श्री @sunilbansalbjp भी उपस्थित रहे।@JPNadda @blsanthosh pic.twitter.com/tqZdZaD6QD
— Radha Mohan Singh (@RadhamohanBJP) November 19, 2020
छठ पर्व पर दी बधाई राधामोहन सिंह ने छठ पर्व पर देशवासियों को बधाई भी दी. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की.
ये भी पढ़ें:
कपिल सिब्बल को प्रमोद तिवारी की सलाह, मीडिया में बयानबाजी से बचें, पार्टी फोरम में रखें बात
गुपकार को लेकर सीएम योगी का निशाना, कहा- विभाजनकारी ताकतों को बढ़ावा देती है कांग्रेस
Source: IOCL





















