करोड़ों की जमीन, शोरूम और कोठियां, छांगुर बाबा ने ऐसे लगाया दौलत का अंबार, जानें- कितनी है संपत्ति
Chhangur Baba Net Worth Property: छांगुर बाबा कभी सड़क पर बैठकर भीख मांगने और अंगूठियां बेचने का काम करता था लेकिन, फिर उसने धर्मांतरण का ऐसा जाल बुना कि रातों-रात वो अरबों की संपत्ति का मालिक बन गया.

यूपी में अवैध धर्मांतरण का सरगना छांगुर बाबा एटीएस की रिमांड पर है, जहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. छांगुर ने इस दौरान कई बड़े खुलासे किए हैं जिसमें कई खाते खोले जाने की बात सामने आई है. जिसमें कई अरब देशों से धर्मांतरण के लिए पैसा आता था. इसके साथ ही यूपी, नेपाल सीमा से सटे इलाकों और महाराष्ट्र में करोड़ों रुपयों की जमीन भी खरीदी गई. छांगुर ने अवैध धर्मांतरण के जरिए अरबों का साम्राज्य बना लिया था.
आज अरबों की संपत्ति मालिक छांगुर बाबा कभी बहुत ग़रीब होता था. वो मुंबई की हाजी अली दरगाह पर अंगूठियां बेचा करता था तो कभी सड़क किनारे भीख मांगकर अपना गुजारा करता था लेकिन इसके बाद उसने एक बाबा के तौर पर अपनी पहचान बनाना शुरू कर दिया और तेजी से हिन्दू लड़कियों को बहला-फुसलाकर इस्लाम धर्म अपनाने की राह पर आगे बढ़ने लगा. छांगुर ने अवैध धर्मांतरण के ज़रिए अकूत संपत्ति इकट्ठी कर ली.
छांगुर बाबा की करोड़ों की संपत्ति का खुलासा
यूपी पुलिस की जांच के दौरान सामने आया है कि छांगुर के कुछ सालों के भीतर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति बनाई. यही नहीं छांगुर और उसके साथियों के 40 अलग-अलग बैंक खातों विदेशों से आने वाला रुपया जमा है. जो धोखाधड़ी और धर्मांतरण के जरिए कमाया गया है. इन पैसों से छांगुर ने घर, दुकानें, स्कूल और कई धार्मिक संस्थाएं बनवाई. बताया जाता है कि छांगुर ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए 40 संस्थाओं क नाम पर बैंक अकाउंट खोले. इनमें 6 ओवरसीज बैंक अकाउंट भी शामिल हैं.
छांगुर बाबा को धर्मांतरण के लिए अरब समेत कई मुस्लिम देशों से पैसा आता था. इन पैसों से उसने यूपी, नेपाल की सीमा और पुणे जैसी जगहों पर करोडों की जमीनें खरीदी है. बलराम स्थित छांगुर की कोठी में कई विदेशी नस्ल के घोड़े और कुत्ते भी मिले हैं. छांगुर की बलरामपुर के बाज़ार में 50 लाख रुपये का शोरूम है जो उसके सहयोगी नवीन वोहरा के नाम पर हैं. बस स्टेंड के पास करोड़ों रुपयों का कपड़ों का शोरूम हैं. छांगुर यहां अक्सर आया-जाया करता था.
टॉप हेडलाइंस

