मोईद खान का DNA सैंपल नहीं हुआ मैच, अवधेश प्रसाद ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
Aydohya स्थित भदरसा गैंगरेप मामले में Samajwadi Party नेता Moeed Khan का DNA सैंपल मैच न होने पर बीजेपी और सपा के बीच बयानों का दौर जारी है.
Moeed Khan News: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या के भदरसा गैंगरेप मामले में आरोपी सपा नेता मोईद खान का DNA मैच न होने पर अब समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है. एक ओर जहां सपा मोईद खान के आवास पर बुलडोजर एक्शन को लेकर सवाल उठाए हैं तो बीजेपी का कहना है कि हर अपराध के पीछे सपा के नेता होते हैं.
सैंपल मैच ने होने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, 'समाजवादी पार्टी के पूरे क्रियाकलाप प्रदेश की जनता पहले से जानती है. प्रदेश में कोई भी घटना होती है तो समाजवादी पार्टी का कोई न कोई नेता उस घटना के पीछे होता है या उसमें शामिल होता है. जब-जब समाजवादी पार्टी सत्ता में रही या उन्हें ताकत मिली तो अपराधियों का मनोबल बढ़ा है.'
समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान का डीएनए गैंगरेप पीड़िता से नहीं मैच होने पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमारे नेता अखिलेश यादव ने संदेह व्यक्त किया और मामले में डीएनए टेस्ट की मांग की. राज्य और देश के मुसलमानों के प्रति सीएम (योगी आदित्यनाथ) की मानसिकता बहुत निराशाजनक है. यह स्पष्ट था कि डीएनए टेस्ट का परिणाम निगेटिव होगा. सरकार ने उनका (सपा नेता मोईद खान का) घर भी गिरा दिया है. और जब सैंपल के रिजल्ट आए तो वह निर्दोष पाए गए. ऐसी घटनाएं देश की एकता, भाईचारे और सौहार्द के लिए अच्छी नहीं हैं.'
30 जुलाई को गिरफ्तार हआ मोईद
बता दें अयोध्या में नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार मामले में पुलिस ने मोईद खान और राजू खान को 30 जुलाई को गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार, दोनों ने नाबालिग के साथ रेप किया. अश्लील वीडियो भी बनाया. घटना का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग के गर्भवती होने का खुलासा हुआ. इस मामले में मोईद की गिरफ्तारी और उसके तार समाजवादी पार्टी से जुड़े मिले.
यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ का वादा पूरा नहीं कर पाएगा सरकार का ये विभाग?अब बढ़ाई जाएगी तारीख!