रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धरा गया बीएसए दफ्तर का बाबू, एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
यूपी के जालौन जिले में एंटी करप्शन टीम बीएसए दफ्तर में तैनात बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
Jalaun Anti Corruption Team: जालौन के बीएसए दफ्तर में तैनात बाबू का कारनामा सामने आया है. यहां शिक्षक से वेतन में एरियर लगाने के नाम पर रुपए वसूली की बात सामने आई है. शिक्षक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की तो झांसी से आई एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोर बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. वहीं, बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
रंगे हाथों किया गिरफ्तार
पूरा मामला जालौन के मुख्यालय उरई के बीएसए दफ्तर का हैं. जहां पर विकासखंड कुठौंद के उच्च प्राथमिक विद्यालय भदेख में तैनात शिक्षक ओम जी राणा की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने आज बीएसए कार्यालय में रेड डाली और मौके से विभाग में तैनात बाबू विनय कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
एंटी करप्शन टीम से की शिकायत
जालौन का बीएसए कार्यालय भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा में बना रहता है. बाबू ने शिक्षक से वर्ष 2020 और 2021 के वेतन में एरियर लगाने के नाम पर 15000 रुपए की मांग की और फिर जाकर ये सौदा 12 हजार रुपए में तय हो गया था. लेकिन, शिक्षक ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए रिश्वतखोर बाबू की शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी. झांसी से आई एंटी करप्शन टीम ने बीएसए दफ्तर में आज रेड मारी तो बाबू को रंगे हाथों रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
एडवांस के रूप में दिए 2 हजार रुपए
वहीं, शिकायतकर्ता शिक्षक ओम जी राणा ने बताया कि वेतन में कुछ एरियर लगना था इस बारे में बाबू से बात की तो उन्होंने 15000 रुपए की मांग की और फिर बाबू 12 हजार में काम करने को तैयार हो गए. एडवांस के रूप में बाबू को 2000 रुपए भी दिए गए थे, फिर उन्होंने आज ऑफिस आने की बात कही थी. इस दौरान एंटी करप्शन टीम से सम्पर्क किया और बाबू विनय कुमार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कराया.
भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई
मामले के लेकर एंटी करप्शन टीम के अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि विभागीय बाबू वर्ष 2020 और 2021 का एरियर लगाने के नाम पर पैसों की मांग कर रहे हैं. बाबू ने 15 हजार रुपए मांगे थे. लेकिन बाद में वो 12 हजार में मान गए. 27 जुलाई को ऑफिस आने के लिए बोला है. इस दौरान शिक्षक की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने बाबू विनय कुमार को बीएसए कार्यालय में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: