कौशांबी में बदमाशों का आतंक, बाग की रखवाली कर रहे शख्स की बेरहमी से हत्या, पत्नी को भी पीटा
कौशांबी में आम के बाग की रखवाली कर रहे एक शख्स की हत्या कर दी गई है. बदमाशों ने माली की पत्नी की भी बेरहमी से पिटाई की है. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.
Murder in Kaushambi: यूपी के कौशांबी जिले में एक माली की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हथियारों से लैस कुछ बदमाशों ने बीती रात एक माली की चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी. बदमाशों ने बीच-बचाव में आई उसकी पत्नी को भी नहीं बख्शा. विरोध करने पर माली की पत्नी को भी बेरहमी से पीटा. वारदात के बाद बदमाश दोनों को धान के खेत में फेंककर फरार हो गए.
होश आने पर महिला ने पास के ही पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल महिला को जिला अस्पताल ले गए. हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने महिला को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. परिजनों ने महिला को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. वहीं, उसके पति की मौत हो गई है. आला अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे हैं.
दिल दहला देने वाला ये मामला कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढ़ा गांव का है. बृजलाल सोनकर अपनी पत्नी मीना देवी के साथ आम की बाग की रखवाली करता था. रोजाना की तरह बीती रात भी वह खाना खाकर अपनी पत्नी के साथ ही बाग में बनी झोपड़ी में सो रहा था. आधी रात को आधा दर्जन बदमाश चाकू और असलहा लेकर आ धमके. बदमाशों ने बृजलाल के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. चीख-पुकार सुनकर मीना देवी की नींद खुल गई.
विरोध करने पर बदमाशों ने बृजलाल की पत्नी को भी असलहे की बट से पीटकर लहूलुहान कर दिया. बेसुध हालत में बदमाशों ने दोनों को धान के खेत में फेंक दिया. दोनों को मरा समझ कर बदमाश फरार हो गए. थोड़ी देर बाद महिला को होश आया तो उसने पास के ही पेट्रोल पंप पहुंच कर कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी. उन्होंने महिला के परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी.
हिरासत में दो आरोपी
घटना की जानकारी मिलते एसपी राधेश्याम, सिराथू सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण भी कोखराज पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. परिजनों ने गांव के दो नामजद सहित चार अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने दोनों नामजद लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: