Ram Rahim Satsang: यूपी में बैठकर पंजाब में सत्संग करेगा रेपिस्ट राम रहीम, उधर पैरोल का हो रहा है विरोध
रेपिस्ट राम रहीम शनिवार को पंजाब में बड़े सत्संग करने जा रहा है. डेरा सेवक एक दिन पहले से ही इसकी तैयारियों में जुट गए हैं. ऑनलाइन होने जा रहे इस सत्संग में भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है.

Haryana News: एक तरफ जहां शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की परौल के खिलाफ (Ram Rahim Parole) के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की तैयारी में है. वहीं दूसरी तरफ रेपिस्ट राम रहीम यूपी के आश्रम में बैठकर पंजाब में सत्संग करने की तैयारियों में जुट गया है. ये सत्संग रविवार को ऑनलाइन किया जाएगा, जिसके लिए डेरा सेवक आज से ही तैयारियां करने लगे हैं.
प्रशासन ने अनुमति भी दे दी है
जानकारी के अनुसार, डेरा प्रमुख सिरसा के बाद सबसे बड़े डेरे सलाबतपुरा (Salabatpura) में अपने अनुयायियों के साथ जुड़ने की तैयारी कर रहा है. यूपी के बरनावा आश्रम से राम रहीम ऑनलाइन जुड़कर सलाबतपुरा में आने वाले भक्तों को प्रवचन देगा. 29 जनवरी को सत्संग करने की अनुमति भी प्रशासन की तरफ से दी गई है. वही आपको बता दें कि 25 जनवरी को सिरसा (Sirsa) में हुए समागम के दौरान दूसरे राज्यों से आने वाले अनुयायियों ने कहा था कि उन्हें प्रबंधन की तरफ से रोका गया था. इसपर राम रहीम ने जब अपने प्रबंधन से जवाब मांगा तो उन्होंने कहा था कि जगह की कमी की वजह से दूसरे राज्य के अनुयायियों को रोका गया था. इसपर राम रहीम ने इसी माह उनके राज्य में सत्संग करने के लिए कहा था.
हाईकोर्ट जाने की तैयारी में SGPC
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी राम रहीम के खिलाफ पहले ही विरोध कर रही है. कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) ने कहा कि पैरोल मिलने की खुशी किरपान से केक काटकर राम रहीम ने सिखों की आस्था को ठेस पहुंचाई है. किरपान को श्रीसाहिब सिखों की आस्था से जुड़ा धार्मिक चिन्ह माना जाता है. दूसरी तरह SGPC ने राम रहीम को फिर से 40 दिनों की पैरोल दिए जाने पर हरियाणा की बीजेपी (BJP) और जेजेपी (JJP) गठबंधन सरकार पर भी सवाल उठाए है.
यह भी पढ़ें: Yamuna Nagar News: गन्ना आंदोलन जीतकर किसानों को हुआ 17.50 करोड़ का फायदा, लेकिन फिर आई इस खबर ने किया मायूस
Source: IOCL























