ABP Cvoter Opinion Polls: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections) में अब ज्यादा वक्त नहीं है. ऐसे में राजनीतिक दलों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पार्टियां उन-उन राज्यों पर विशेष फोकस कर रही हैं जहां उनकी स्थिति अच्छी नहीं है. इस क्रम में पंजाब (Punjab) की बात करें तो यहां लोकसभा की 13 सीटें हैं. फिलहाल यहां आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सत्तारूढ़ है. जबकि कांग्रेस (Congress) , शिरोमणि अकाली दल (SAD) और बीजेपी भी यहां चुनावी रेस में है. अगर अभी चुनाव हुए तो कौन सी पार्टी कितनी सीटें जीतेगी, इसको लेकर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने सर्वे किया. जानते हैं जनता ने सर्वे में क्या कहा?

Continues below advertisement

पंजाब के लिए कराए गए ओपिनियन पोल के नतीजे बताते हैं कि यहां की 13 में से 4-6 सीट आम आदमी पार्टी को मिलेगी. आप यहां की सत्तारूढ़ पार्टी हैं. वहीं, विपक्षी कांग्रेस को 5-7 सीटें मिलने के आसार हैं. केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी को 0-2  सीटें मिलने के आसार हैं. इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल के खाते में 0-2 सीटें जा सकती हैं. 

 

Continues below advertisement

पंजाब का ओपिनियन पोलस्रोत- सी वोटरसीट- 13

किसे कितना वोट ?

बीजेपी- 16%कांग्रेस-27%AAP-25%SAD-14%अन्य- 18%

पंजाब का ओपिनियन पोलस्रोत- सी वोटरसीट- 13

किसे कितनी सीट ?

बीजेपी- 0-2कांग्रेस-5-7AAP-4-6SAD-0-2अन्य- 0-0

किसे मिलेगा कितना वोट?वोट शेयर की बात की जाए तो इस मामले में भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ही बड़ी पार्टी के रूप में दिख रही है. चुनाव में कांग्रेस को 27 प्रतिशत मतदाताओं के वोट मिल सकते हैं जबकि आप को दो प्रतिशत कम 25 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं. बीजेपी को 16 फीसदी और शिरोमणि अकाली दल को 14 फीसदी वोट मिल सकते हैं. सर्वे के नतीजों में 18 फीसदी वोट अन्य के खाते में जाते दिख रहे हैं. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल ने गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा था. वहीं, कांग्रेस भले ही पंजाब में विपक्ष में हो लेकिन आम आदमी पार्टी के साथ वह इंडिया गठबंधन का हिस्सा है जो कि लोकसभा चुनाव के लिए गठित हुआ है.

नोट- जनीतिक पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. हर दल अपने अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटा है. चुनाव की तारीखों के एलान में करीब ढाई महीने का वक्त बचा है. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है 2024 का पहला ओपिनियन पोल के पार्ट 2 में आप देश के 5 बड़े राज्यों का सर्वे दिखा रहे हैं. साल भर से चल रहे सी वोटर के इस ट्रैकर में 2 लाख से ज्यादा लोगों की राय शामिल है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.

ये भी पढ़ें- Punjab Politics: हरियाणा के कॉलेजों को देनी चाहिए पंजाब यूनिवर्सिटी की डिग्री? उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्लान पर AAP नेता जताई आपत्ति