Haryana News: हरियाणा की हवा में धीरे-धीरे जहर घुलता जा रहा है. प्रदूषण की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. प्रदेश के 10 जिलों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 पार पहुंच चुका है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अब सरकार भी सतर्क नजर आ रही है. फरीदाबाद और गुरुग्राम जिले में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल हल्के मोटर वाहनों (LMV) के एंट्री करने पर रोक लगा दी गई है. 7 जनवरी 2024 तक ये रोक लागू रहने वाली है. 


इन जिलों में प्रदूषण से खराब हुई स्थिति
बहादुरगढ़, बल्लभगढ़,फरीदाबाद, सोनीपत, गुरुग्राम, रोहतक, भिवानी,मानेसर, कैथल और हिसार में प्रदूषण की वजह से लगातार परेशानी खड़ी हो रही है. बल्लभगढ़ का AQI 421, फरीदाबाद का AQI 452, सोनीपत का AQI 408, बहादुरगढ़ का AQI 405, गुरुग्राम का AQI 396, रोहतक का AQI 326, मानेसर का AQI 318 पहुंच गया है. जिसकी वजह से गुरुग्राम और फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की तरफ से GRP चरण- III को रद्द करने तक बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल हल्के मोटर वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी. हालांकि इस दौरान पुलिस वाहनों के साथ-साथ आपातकालीन सेवाओं में तैनात वाहनों को छूट दी गई है. 


नियमों को नहीं मानने वालों पर होगी कार्रवाई
बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल 4 पहिया वाहन को अगर कोई गुरुग्राम और फरीदाबाद में चलाता हुआ पाया गया तो आरोपी के खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता है.


फरीदाबाद में विशेष अधिकारी की होगी तैनाती
आपको बता दें कि अभी दो दिन पहले ही फरीदाबाद में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया था. बढ़ते प्रदूषण को देखते फरीदाबाद नगर निगम में एक विशेष अधिकारी तैनाती की जाएगी. जिसका काम प्रदूषण नियंत्रण के उपायों को जिले में सख्ती से लागू करवाना होगा. इसके साथ ही अधिकारी की तरफ से यह भी जानने की कोशिश की जाएगी कि सबसे ज्यादा प्रदूषण किस वजह से हो रहा है.


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: हरियाणा के कॉलेजों को देनी चाहिए पंजाब यूनिवर्सिटी की डिग्री? उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्लान पर AAP नेता जताई आपत्ति