कौन हैं मराठा और महाराष्ट्र में कितने ताकतवर; बीजेपी के लिए आरक्षण की लड़ाई क्यों बना सिरदर्द?

मराठाओं को आरक्षण देना महाराष्ट्र की एनडीए सरकार के लिए आसान नहीं है. लोकसभा चुनाव के हिसाब से देखा जाए, तो मराठाओं का 8 सीटों पर सीधा दबदबा है, जिसमें से 4 पर अभी बीजेपी का कब्जा है.

मराठा आरक्षण की आग ने महाराष्ट्र को अशांत कर दिया है. धाराशिव, नांदेड़, बीड, जालना समेत राज्य के 10 जिलों में प्रदर्शनकारी उग्र हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों के निशाने पर विधायक और मंत्री हैं.

Related Articles