हरियाणा की राजनीति में अर्श से फर्श तक, JJP का सूपड़ा साफ, उचाना कलां में 5वें नंबर पर रहे दुष्यंत चौटाला
Unchana Kalana Results 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के तहत मतगणना की प्रक्रिया पूरी हो गई. इसमें जेजेपी को तगड़ा झटका लगा है. उचाना कलां से दुष्यंत चौटाला अपनी सीट तक नहीं बचा पाए.
Haryana Election Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है. यहां तक कि पिछली बार किंगमेकर की भूमिका निभाते हुए उपमुख्यमंत्री बनने वाले दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) भी बुरी तरह हार गए हैं. उचाना कलां से चौटाला पांचवें नंबर पर रहे. इसके अलावा उनके भाई दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) भी डबवाली सीट से चुनाव हार गए हैं.
दुष्यंत चौटाला उचाना कलां सीट से चुनावी मैदान में थे. यहां से बीजेपी के देवेंद्र अत्री विजयी हुए हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह को हराया है. इसके अलावा दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय चौटाला भी डबवाली सीट से हार गए हैं. यहां उन्हें उनके चाचा आदित्य चौटाला ने हरा दिया है.
कभी सरकार में हुए शामिल, अब एक-एक सीट को तरस रही जेजेपी
यहां यह बताना महत्वपूर्ण है कि दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी ने 2019 के विधानसभा चुनाव में 10 सीटें जीती थीं. इसका वोट शेयर 14.8 प्रतिशत था. यह राज्य में तीसरे स्थान पर रही थी. जेजेपी को सरकार में शामिल होने का भी मौका मिला. मनोहर लाल खट्टर सरकार में दुष्यंत डिप्टी सीएम बने. हालांकि इसी साल लोकसभा चुनाव से पहले जेजेपी और बीजेपी की राहें जुदा हो गईं. इसके बाद एक-एक कर दुष्यंत के विधायक भी उनका दामन छोड़ते गए. चुनाव तक जेजेपी के केवल तीन विधायक ही रह गए थे.
ये भी पढ़ें- Julana Election Result: जुलाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस को झटका देने वाली खबर, विनेश फोगाट पीछे