गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने किए बड़े वादे, 500 रुपए में गैस सिलेंडर और तीन हजार रुपये भत्ता, यहां जानें सब कुछ
Gujarat Election: गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने पुरानी पेंशन लागू, 10 लाख सरकारी नौकरी, 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता, 500 रुपए में गैस सिलेंडर जैसे कई बड़े वादे किये.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. गुजरात में कांग्रेस ने चुनाव से पहले कई बड़े वादे किये हैं. गुजरात में कांग्रेस ने पुरानी पेंशन लागू, सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट व्यवस्था खत्म, 10 लाख सरकारी नौकरी, 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 300 यूनिट बिजली फ्री, 10 लाख तक मुफ्त इलाज सहित कई बड़े वादे किये हैं. कांग्रेस ने किसानों का 3 लाख का कर्ज माफ और बिजली बिल माफ करने का भी वादा किया है.
गुजरात के लिए कांग्रेस का संकल्प
गुजरात के लिए कांग्रेस ने अपने संकल्प में और भी कई बड़े वादे किये हैं. गुजरात में कांग्रेस ने कोरोना पीड़ित परिवारों को 4 लाख मुआवजा, KG से PG तक लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा, 3000 सरकारी अंग्रेजी स्कूल, इंदिरा रसोई योजना: 8 रु. में भोजन, दुग्ध उत्पादकों को प्रति लीटर पांच रुपये की सब्सिडी और किडनी, लिवर और हार्ट ट्रांसप्लांट फ्री जैसे कई वादे किये हैं.
गुजरात में दो चरणों में होने वाले मतदान को लेकर तमाम पार्टियां गुजरात में एक्टिव मोड में काम कर रही है. गुजरात में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. गुजरात में इस चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री ने चुनाव को और भी रोचक बना दिया है. गुजरात में पहली बार आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
आम आदमी पार्टी ने गुजरात में इशुदान गढ़वी को अपना सीएम उम्मीदवार बनाया है. गुजरात में 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी. इस बार कांग्रेस गुजरात में बीजेपी को कितना टक्कर देती है ये तो आठ दिसंबर के नतीजे में ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें: