Watch: 'मेरे पे हाथ उठाती है, अब...', दिल्ली मेट्रो में 2 लड़कियों के बीच मारपीट, Video देख छूट जाएगी हंसी
Delhi Metro Fight Video: दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें मेट्रों में दो लड़कियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही है. इसके बाद कहासुनी हाथापाई तक पहुंच जाती है.
Delhi Metro Fight: दिल्ली मेट्रो यात्रियों को सुखद और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव देने की पहचान के अलावा आये दिन मेट्रो ट्रेन के भीतर घटित होने वाली घटनाओं और वीडियो, रील्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है. इस बीच दो लड़कियों के बीच हाथापाई का वीडियो सामने आया है, जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मेट्रो के भीतर दो लड़कियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही है. इसमें मेट्रो के गेट के पास एक लड़की खड़ी है जो सीट पर बैठी दूसरी लड़की से कहती है, तुझे जिसको बुलाना है उसे बुला, इतना कहने के बाद वह उसको धक्का दे देती है. इसके बाद दूसरी लड़की गेट पर खड़ी लड़की को मारने लगती है. फिर जवाब में पहली लड़की भी दूसरी को एक थप्पड़ जड़ देती है.
Didi doing full use of reserved metro coach
— The Forgotten “Man”🙍♂️🎩 (@SamSiff) September 22, 2024
for women.
They have been given Place to fight and create entertainment videos on insta.😅
Thank you #delhimetro.#WomenEmpowement
pic.twitter.com/QRjutNNBFl
'मेरे ऊपर हाथ उठाती है, अब जेल जाएगी'
इस दौरान वह कहती है, "मेरे ऊपर हाथ उठाती है, तू अब जेल में जाएगी. यह कहकर वह लड़की दूसरी लड़की को फिर से थप्पड़ मारती है. फिर दूसरी लड़की ने उसे गिराने की कोशिश की. इसपर सामने वाली लड़की कहती है, मैं एक सिंगर हूं. मुझे मारेगी, इतना फोड़ूंगी न तुझे कहके गिरफ्तार करवाने की धमकी देती है." अब इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो कब का है अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
DMRC अधिकतर करती रहती है ये अपील
यह वीडियो मेट्रो के किस रूट का और कब का है, इस बात का पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. बता दें दिल्ली मेट्रो के अंदर बने वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं, जिनमें से कुछ काफी वायरल भी हो जाते हैं, जो बाद में डीएमआरसी की परेशानी का कारण बन जाता है.
हालांकि, डीएमआरसी ने लोगों से वीडियो-रील्स न बनाने की अपील के साथ उपद्रवी घटनाओं में शामिल होने से बचने की सलाह भी यात्रियों को दी है और इसे लेकर सख्ती बरतते हुए डीएमआरसी कार्रवाई और जुर्माना दोनों ही कर रही है. बावजूद इसके मेट्रो के अंदर इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.