Sitamarhi News: सीतामढ़ी में 3 फुट के योगेंद्र और 3.5 फुट की पूजा ने क्यों दोबारा रचाई शादी?, सोशल मीडिया पर छाया कपल
Bihar News: यह अनोखी जोड़ी एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छा गया है. पूजा की उम्र 21 साल है, जबकि योगेंद्र की उम्र 25 वर्ष है. दूल्हे ने पूजा से दोबारा शादी करने की वजह बताई है.
सीतामढ़ी: जिले के योगेंद्र और पूजा ने कानूनी तौर शादी की है. इसके साथ ही यह जोड़ी फिर चर्चा में आ गया है. अपने छोटे कद काठी की वजह से यह जोड़ी गांव-समाज में हर किसी के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. योगेंद्र अधिक सुर्खियों में तब आए थे, जब सात माह पूर्व उनकी शादी हुई थी. काफी प्रयास के बाद योगेंद्र की कद काठी की लड़की मिली थी और अक्तूबर 22 में दोनों की शादी हुई थी. सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए योगेंद्र और पूजा को कोर्ट मैरिज करनी पड़ी.
फिर से जयमाला भी हुआ
जिला अवर निबंधन के कार्यालय में कानूनी तौर पर शादी हुई. दोनों को शादी का प्रमाण पत्र मिल गया है. इससे पहले लोगों के आग्रह पर निबंधन कार्यालय परिसर में जयमाला भी हुआ. योगेंद्र की शादी अंतर्जातीय हुई थी. इस कारण उन्हें निबंधन विभाग में शादी करनी थी. योगेंद्र ने बताया कि दिव्यांग सहायता राशि और अंतर्जातीय विवाह योजना का लाभ अब मिल सकेगा.
अक्तूबर 20 22 में शादी के दौरान जिस तरह से योगेंद्र एवं पूजा की जोड़ी सुर्खियों में थी, ठीक उसी तरह एक बार फिर यह जोड़ी चर्चा में आ गया है. यह अनोखी जोड़ी एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. अक्तूबर में योगेंद्र एवं पूजा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. हर कोई इस अनोखी जोड़ी को सदा बनाए रखने की दुआ कर रहे हैं. लोग एक-दूसरे को इस जोड़ी की तस्वीरें भेज रहे हैं. बहुत सारे लोग योगेंद्र को फेसबुक पर बधाई भी दे रहे हैं.
मां जानकी की जन्मभूमि पुनौरा में हुई शादी
गौरतलब है कि ईश्वर को साक्षी मान कर अग्नि के सामने सात फेरों के सातों वचन निभाने की कसमें खाने के साथ मां जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम पर अक्टूबर - 22 में दोनों की शादी हुई थी. योगेंद्र कुमार जिले के डुमरा प्रखंड के रामपुर परोरी गांव के तो, दुल्हन पूजा सीतामढ़ी शहर के लोहिया नगर के मेला रोड की रहने वाली है. पूजा की उम्र 21 साल है, जबकि दूल्हा योगेंद्र की उम्र 25 वर्ष है. शादी में दोनों के परिजनों द्वारा पूरी तैयारी के साथ समारोह का आयोजन किया गया था.
इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: तेज प्रताप के आरोपों पर रविशंकर का पलटवार, सीएम नीतीश को कहा- '1700 करोड़ में दो संसद भवन...'