मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में पंचायत चुनाव के छठे चरण में जमकर बवाल हुआ. पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पिपरा खेम के मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या-273 पर जमकर बवाल हुआ. असामाजिक तत्वों ने ईवीएम के चार कंट्रोल यूनिट को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, इस उपद्रव में दो पुलिसकर्मी सहित छह पुलिस पदाधिकारी घायल हुए हैं. साथ ही उपद्रवियों ने महिला सिपाही प्रिया कुमार का बंदूक भी छीनने की कोशिश की है.


घटना की जांच में जुटी पुलिस


महिला सिपाही का मोबाइल भी छतिग्रस्त कर दिया गया है. घटना के बाद मौके पर उच्चाधिकारियों की टीम पहुंची है. साथ ही तोड़फोड़ किए गए बूथ पर एसपी नवीन चंद्र झा खुद पहुंच कर घटना की जांच में जुट गए हैं. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर हंगामा किस बात को लेकर हुई है, बता दें कि बिहार के वैशाली में भी उपद्रव की घटना सामने आई है. 


Saharsa News: अनशन के बाद भी प्रशासन का ढुलमुल रवैया, पूर्व विधायक और लोगों ने खुद शुरू किया जलनिकासी का काम


पुलिस ने उपद्रवियों को किया गिरफ्तार


वैशाली के बखरी बेरई में पोलिंग बूथ पर उपद्रवियों ने ईवीएम तोड़ दी है. चुनाव के दौरान बवाल और हंगामे के देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस ने हंगामा करने वाले कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं उपद्रवियों पर लाठी भी चटकाई गई है. 


वहीं, सुपौल जिले के पिपरा पंचायत में बोगस वोटिंग करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. खुद एसपी ने शख्स को रंगे हाथ दबोचा है. बता दें कि पिपरा पंचायत चुनाव के दौरान जरौली बूथ संख्या-15 पर शख्स बोगस वोटिंग कर रहा था. एसपी मनोज कुमार ने खुद इस बात की जानकारी दी.



यह भी पढ़ें -


Bihar By Poll Result 2021: बिहार उपचुनाव के नतीजों ने कांग्रेस और लोजपा (रामविलास) को क्या संदेश दिया है?


By-Poll 2021 Final Results: विधानसभा और लोकसभा की कुल सीटों में बीजेपी को कितनी सीटें मिलीं, पढ़ें पूरी रिपोर्ट