सहरसाः प्रशासन के ढुलमुल रवैये से सहरसा के लोग परेशान हैं. जलजमाव की समस्‍या के स्‍थाई समाधान के लिए दो दिनों तक अनशन पर बैठने के बाद भी इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया तो मंगलवार को पूर्व विधायक किशोर कुमार और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर खुद के सहयोग से जलनिकासी शुरू करवाया. पूर्व विधायक किशोर कुमार ने जेसीबी मंगाकर जलनिकासी का काम शुरू करवाया. 6 घंटा जेसीबी चलाकर सहरसा के मुख्य सड़क की पुलिया, छोटे साइफन और रहुआ नहर के बड़े साइफन की मिट्टी हटाई गई और साफ कराया गया.


पूर्व विधायक ने किया था दौरा


सफाई के बाद पानी तेजी से निकलना शुरू हो गया है. इस दौरान लोगों ने कहा कि नेता ईमानदार होता तो तीन महीने से जलजमाव का दंश झेल रहे सहरसा नगर के बेंगह सहित आधा दर्जन से अधिक वार्ड के लोगों को नारकीय जीवन नहीं जीना पड़ता. बता दें कि यह काम कहरा कुटीर से आगे मुख्य सड़क की पुलिया के पास शुरू हुआ है. जलनिकासी का यही रास्ता था, जिस पर अतिक्रमण हुआ था. पूर्व विधायक किशोर कुमार ने 30 अक्टूबर को बेंगह का दौरा किया था. वहीं सोमवार को जल निकासी को लेकर अनशन स्थल से पैदल मार्च निकालकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया.


यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2021: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया घाटों का निरीक्षण, छठ पर होगी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था, देखें तस्वीर


सदर एसडीओ से लगाई थी गुहार


पूर्व विधायक ने कहा कि सदर एसडीओ से आग्रह किया था कि इन जगहों से अतिक्रमण हटाकर जलनिकासी सुनिश्चित करें. इससे शहर के आधे दर्जन वार्ड का पानी निकाल जाएगा. उन्होंने इसको लेकर तत्परता भी दिखाई लेकिन फिर नगर परिषद की ओर से कुछ नहीं हुआ. इसके बाद खुद ही इस दिशा में पहल की गई.



यह भी पढ़ें- Hajipur Businessman Murder: धनतेरस की रात हाजीपुर में कारोबारी की हत्या, लूट के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग