देश में 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (By Poll) में बीजेपी (BJP)ने 7 और कांग्रेस ने 8 विधानसभा सीटें जीती हैं. वहीं लोकसभा की 3 सीटों में से एक-एक सीट कांग्रेस, बीजेपी और शिव सेना ने जीती हैं. इनमें से एक लोकसभा सीट कांग्रेस ने बीजेपी से छीनी है. वहीं शिव सेना ने अपनी 1 सीट बढ़ाई है. यह चुनाव कई मायनों में केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए खतरे की घंटी भी है.


बीजेपी को हिमाचल में मिली हार 


उपचुनाव में बीजेपी को सबसे बुरी हार हिमाचल में उठानी पड़ी है. वहां विधानसभा की 3 और लोकसभा की एक सीट पर चुनाव कराए गए थे. लेकिन बीजेपी को सभी सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है. जुब्बल कोटखाई सीट पर तो बीजेपी की जमानत तक जब्त हो गई. मंडी लोकसभा सीट पर उपचुनाव वहां के सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन की वजह से कराए गए. इस सीट को कांग्रेस ने बीजेपी से छीन लिया है. वहां प्रतिभा सिंह ने बीजेपी के ब्रिगेडियर कुशलचंद्र ठाकुर को 7490 वोट के अंतर से हाराया. बीजेपी लिए ये चुनाव परिणाम इसलिए भी चिंता का सबब हैं, क्योंकि हिमाचल में अगले साल चुनाव होने हैं.


Akhilesh Yadav Attack BJP: उपचुनाव के नतीजों पर अखिलेश ने बीजेपी को घेरा, यूपी चुनाव को लेकर भी किया जोरदार हमला


इसी तरह राजस्थान की धारियावाड और वल्लभनगर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. इन दोनों सीटों पर कांग्रेस के नागराज मीणा और प्रिति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने जीत दर्ज की है. वहीं पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए गए. इनमें से 2 वो सीटें थीं, जहां अप्रैल-मई में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. लेकिन उपचुनाव में बीजेपी को सभी सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है. 


असम और मध्य प्रदेश में हुआ फायदा


बीजेपी के लिए अच्छी खबर असम और मध्य प्रदेश जैसे राज्य से आई है. असम में बीजेपी और उसकी सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने उपचुनाव की सभी 5 सीटों पर कब्जा जमाया. बीजेपी ने भवानीपुर, मरियानी और थोवरा सीटों पर और यूपीपीएल ने गोसाईगांव और तामुलपुर सीटें जीती हैं. वहीं मध्य प्रदेश की खंडवा सीट पर बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटील ने कांग्रेस के राजनरायण पुरानी को 82 हजार 140 वोट के अंतर से मात दी. विधानसभा की जोबट और पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. वहीं रैगांव में कांग्रेस जीती है. 


बीजेपी ने तेलंगाना की हजूराबाद सीट पर हुए चुनाव में जीत दर्ज की है. बिहार में जिन 2 सीटों पर चुनाव हुए, उन्हें बीजेपी की सहयोगी जेडीयू ने जीती हैं. कर्नाटक में बीजेपी ने 2 में से 1 सीट जीती हैं. उसे सिंडगी में जीत तो हंगल में हार का सामना करना पड़ा है. 


By-poll Results Explained: उपचुनाव के नतीजों ने राष्ट्रीय राजनीति में BJP को दिए ये संदेश