नीतीश नतमस्तक, लालू के भी प्रिय... कहानी मोकामा के छोटे सरकार अनंत सिंह की

अनंत सिंह जेल में रहता है, तो भी खबर बनती है और जो जेल से बाहर आता है, तब भी खबर बनती है. ये एक ऐसा नाम है जिसके जिक्र के बिना बिहार के बाहुबलियों की कोई लिस्ट पूरी ही नहीं हो सकती है. 

इतिहास गवाह है कि एक शख्स था, जो अपने वक्त में बिहार की राजधानी पटना से सटे एक इलाके में समानांतर सरकार चलाया करता था. जिसे उसके लोग तब भी छोटे सरकार कहते थे और अब भी छोटे सरकार कहते हैं. जिसका

Related Articles