पटना: 'हम' के संयोजक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) पार्टी विधायक अनिल सिंह (Anil Singh) को मंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, इस पर 'हम' विधायक अनिल सिंह ने कहा कि जीतन राम मांझी को धन्यवाद देते हैं कि हमको मंत्री बनाने की वह मांग किए हैं, लेकिन इस पर निर्णय सीएम नीतीश और बीजेपी (BJP) को लेना है. मंत्री हमको बनाया जाए या नहीं बनाया जाए. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. एनडीए एकजुट है. हम लोग एनडीए (NDA) के साथ हैं. हर परिस्थिति में मैं एनडीए का साथ दूंगा. मैं नाराज नहीं हूं.

Continues below advertisement


एनडीए सरकार बहुमत साबित करेगी- अनिल सिंह


अनिल सिंह ने कहा कि 2005 से 2010 मैं मंत्री नीतीश सरकार में रहा था. एनडीए सरकार बहुमत साबित करेगी. बहुमत साबित करते समय हम लोग नीतीश का समर्थन करेंगे. हम लोगों की पार्टी एनडीए में ही रहकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. आरजेडी के साथ हम लोग नहीं जाएंगे. आरजेडी के कोई खेला में हम लोग भाग नहीं लेंगे. 


मांझी लगातार एनडीए सरकार पर दबाव बनाए हुए हैं


बता दें कि जीतन राम मांझी लगातार एनडीए सरकार पर दबाव बनाए हुए हैं. अपनी पार्टी से विधायक व 'हम' बिहार अध्यक्ष अनिल सिंह को भी मंत्री बनाने की भी मांग कर रहे हैं. मांझी के बेटे संतोष मांझी को मंत्री बनाया गया है. एससी/एसटी कल्याण विभाग व सूचना प्रावैधिकी कुल 2 विभाग दिया गया है, लेकिन जीतन मांझी संतुष्ट नहीं है. मांझी मलाईदार मंत्रालय चाहते हैं. मांझी को मिलाकर 'हम' में चार विधायक हैं. बेटा संतोष सुमन मांझी एमएलसी हैं.


ये भी पढ़ें: Prashant Kishor: मांझी और कुशवाहा को लेकर प्रशांत किशोर की 'भविष्यवाणी', पलट सकता है बिहार का सियासी 'खेल'!